'भारत में 100, पठानकोट में घुस चुके हैं 30 लोग', शख्स ने मामूली बात के लिए दी बम की धमकी, लिखा- 'पाकिस्तान जिंदाबाद'
Pathankot Bomb Threat News: पठानकोट में एक दुकान के सामने बम विस्फोट की धमकी वाले पर्चे मिले. इसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने कहा कि पर्चे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.
Punjab Pathankot Bomb Threat: पंजाब के पठानकोट में अपनी दुकान के सामने एक लावारिस एसयूवी कार खड़ी होने से परेशान 36 वर्षीय व्यक्ति ने उसे हटवाने के लिए बम की अफवाह फैला दी. पुलिस ने रविवार (21 जुलाई) को यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस ने इस मामले में स्थानीय निवासी नितिन महाजन को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि पठानकोट के बालाजी नगर में डाकी रोड पर खड़ी एक लावारिस एसयूवी में तोड़फोड़ की गई है और उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी के पास कुछ पर्चे मिले, जिन पर अगले पांच दिनों में पठानकोट में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि संदेश में लिखा था कि "100 लोग भारत में घुसे हैं, जिनमें से 30 पठानकोट में हैं." पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने कहा कि पर्चे से इलाके में दहशत का माहौल बन गया, जिन पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' भी लिखा था.
गाड़ी हटाने के लिए रची साजिश
वहीं पूछताछ के दौरान नितिन ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे अपने घर के बाहर कुछ संदिग्ध आवाज सुनी थी. अधिकारी ने कहा, चूंकि यह एक संवेदनशील मामला था, इसलिए पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच की. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि नितिन ने खुद ही पिछले दो महीनों से अपनी किराने की दुकान के सामने खड़ी एसयूवी की खिड़कियों के शीशे तोड़े थे और धमकी भरे संदेश भी लिखे थे.
पुलिस ने कहा कि कार सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति की थी, जो इसे दो महीने पहले छोड़ गया था. उन्होंने कहा कि नितिन ने पुलिस द्वारा एसयूवी को हटवाने के लिए यह कहानी गढ़ी थी.