पंजाब की मंडियों में MSP पर धान की बिक्री जारी, अबतक इतने लाख किसानों ने उठाया लाभ
Punjab News: पंजाब में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 को लेकर केंद्र सरकार 185 लाख टन धान खरीदेगी. सरकार टारगेट को अचीव करने के लिए स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था भी करेगी.
Punjab News: पंजाब की अनाज मंडियों में धान की सरकारी बिक्री का दौर जारी है. इस वर्ष ग्रेड A धान की कीमत एमएसपी (MSP) के मुताबिक 2320 रुपये प्रति क्विंटल दी जा रही है. मतलब किसान को प्रति किलो धान की कीमत 23.20 रुपए दी जा रही है. खरीदी का ये समय खरीफ फसलों की सीजन 2024-25 है. जिसमें अभी तक कुल 27995 करोड़ की सरकारी खरीद की गई है जिससे 6.58 लाख किसानों को लाभ हुआ है.
दरअसल, शुक्रवार (8 नवंबर) तक पंजाब की मंडियों में 126.67 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका था. जिसमें से 120.67 लाख मीट्रिक टन धान राज्य की एजेंसी और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने संग्रहित किया है. खरीफ के इस सीजन में धान की छिलाई के लिए 4839 मिलर्स ने आवेदन डाला है. जबकि 4743 मिलर्स को पंजाब सरकार पहले से ही काम आवंटित कर चुकी है.
पंजाब में 1 अक्टूबर से चल रही है धान की खरीद
खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में बीते महीने 1 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है और किसानों से सुचारू रूप से खरीद के लिए राज्य भर में 2927 नियमित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू है.
30 नवम्बर तक देश भर में चलेगी सरकारी खरीद
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS 2024-25) के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 LMT तय किया है जो 30 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा. मंडियों से धान का उठाव जोरों पर है और रोजाना की तय मात्रा से अधिक धान का उठाया जा रहा है. ऐसे में धान खरीद ठीक तरह से चल रही है.
वही पिछले साल की बात कि जाए तो साल 2023 में खरीफ मार्केटिंग सीजन में पंजाब से 124.14 लाख टन चावल की खरीदी की गई थी. पीटीआई के मुताबिक केंद्र खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 में पंजाब से 185 लाख टन धान खरीदेगा और खरीद की टारगेट को पूरा करने के लिए स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लुधियाना के अलग-अलग इलाकों में पत्नियों का खूनी खेल, प्रेम में पति बना बाधा तो उतारा मौत के घाट