Punjab News: मनजिंदर सिंह सिरसा ने Sukhbir Singh Badal के लिए कही बड़ी बात, बोले- वह अच्छे आदमी हैं लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए हैं
हाल ही में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने सुरखबिर सिंह बादल के लिए कहा है कि वे अच्छे आदमी हैं लेकिन गलत लोगों से घिरे हुए हैं.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा हाल ही में शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. मनजिंदर सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुरखबीर सिंह बादल को अच्छा आदमी बताया.
दरअसल एक्सप्रेस ने मनजिंदर सिंह सिरसा से सवाल पूछा था कि आप सुखबीर बादल के नेतृत्व और सीनियर बादल में क्या अंतर देखते हैं? इसके जवाब में सिरसा ने कहा था कि मुख्य अंतर यह है कि प्रकाश सिंह बादल ने मुद्दों को अलग तरीके से निपटाया और अपने करीबी लोगों के अलावा, वे आम आदमी की राय पर भी विचार करते हैं. यह उनकी सोच थी. दूसरा, जो लोग अब निशाना साध रहे हैं, वे जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. वे जनता की धारणा या सार्वजनिक मांगों और उनके विचारों के बारे में नहीं जानते हैं. वे नहीं जानते कि पंथिक पार्टी का स्तर क्या होना चाहिए क्योंकि वे नहीं जानते कि पंथ क्या है.
सिरसा ने सुखबीर सिंह को बताया अच्छा आदमी
इस पर एक्सप्रेस ने पूछा था कि क्या आप सुखबीर बादल की बात कर रहे हैं? इसके जवाब में सिरसा ने कहा कि, नहीं, सुखबीर नहीं, बल्कि सुखबीर को घेरने वाले और फैसले लेने के दौरान उन पर दबाव डालने वाले लोगों की मैं बात कर रहा हूं. वह (सुखबीर) एक अच्छे आदमी है, जो गलत आदमियों से घिरे हुए हैं.
सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रह चुके हैं
बता दें कि सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रह चुके हैं. बीजेपी में शामिल होने से ठीक पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही DSGMC का आतंरिक चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें