Punjab News: पंजाब की उन्नति में पंजाब के निवासी और प्रवासी नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान है. पंजाबियों ने अपनी योग्यता के दम पर पूरी दुनिया में पंजाब का परचम लहराया है. आज लाखों की संख्या में पंजाब के मूल निवासी विभिन्न देशों में अपनी दक्षता का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.
पंजाब के प्रवासी जिस देश निवास कर रहे हैं, वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं. साथ ही वह नागरिक सुविधाओं, विकास कार्यों और धर्मार्थ कार्यों के लिए विदेशी मुद्रा की उदार मात्रा देकर पंजाब के खजाने की मजबूती में भी योगदान दे रहे हैं. पंजाब के एनआरआई नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए भगवंत मान लगातार काम कर रही है.
मिलनी कार्यक्रम
विभिन्न देशों में रहने वाले एनआरआई पंजाबियों के लिए मान सरकार मिलनी कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है. इससे प्रवासी पंजाबियों को अपने पंजाब की विरासत और विकास यात्रा की अनुभूति हो रही है. वर्ष 2023-24 में मान सरकार ने पठानकोट, एसबीएस नगर, फिरोजपुर और संगरूर में चार मिलनी कार्यक्रम आयोजित किए हैं. पंजाब में मान सरकार आने वाले समय में ऐसे और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
काम आ रहा ई- सनद
सुशासन और व्यवस्था का सुचारु संचालन पंजाब की मान सरकार का मूलमंत्र है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में एनआरआई मामलों में सुशासन की पहल का विस्तार करते हुए, मान सरकार ने ई- सनद पोर्टल विकसित किया है.
इस पोर्टल के माध्यम से विदेशी दूतावासों द्वारा एनआरआई मामलों में आवश्यक दस्तावेजों पर इलेट्रॉनिक रूप से प्रतिहस्ताक्षर/सत्यापन करने में बेहद आसानी हो रही है.
इसके साथ ही एनआरआई के लिए पंजाब में एक और पोर्टल विकसित किया जा रहा है. इस पोर्टल पर एनआरआई शिकायतें दर्ज करने या व्यवस्थाओं से संबंधित सुझाव दे सकेंगे.
(डिस्क्लेमर: एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन/सब्सक्राइब नहीं करता है. पाठकों के अपने विवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)