Punjab Massive Fire: अमृतसर कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, इलाके में धुएं से छा गया अंधेरा
Punjab Fire: अमृतसर के अग्निशमन अधिकारी जगमोहन कुमार के मुताबिक इस हादसे (Fire) की सूचना सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर मिली. दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
Punjab Fire News: पंजाब के अमृतसर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग (Fire) लग गई. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर 12 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया. दमकलकर्मियों ने कई घंटों तक मशक्कत के बाद आग बुझा दिया. इस मामले में अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
अग्निशमन अधिकारी जगमोहन कुमार ने बताया, "हमें सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल करीब 12 गाड़ियां मौके पर हैं.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Fire Officer Jagmohan Kumar says, "We received information around 3:45 am about the fire that broke out in a textile factory. Fire tenders immediately reached the spot and at present, there are around 12 vehicles. The fire has been brought under… https://t.co/FMlTN8Fi8E pic.twitter.com/pOLn3eRJoY
— ANI (@ANI) September 26, 2024
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है.
अमृतसर कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुएं की वजह से अंधेरा छा गया. लोगों में खौफ का माहौल छा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी.
आग कैसे लगी, जांच जारी
दमकल कर्मियों द्वारा कपड़ा फैक्ट्री में मौजूद सभी संभावित जलने वाली सामग्री को ठंडा करने का काम जारी है. ताकि आग पूरी तरह से बुझ जाए. और फिर से आग भड़कने की कोई संभावना न रहे. प्रशासन ने कहा है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है. कपड़ा फैक्ट्री में फायर के नियमों को पालन हो रहा था या नहीं, इसका जल्द ही पता चल जाएगा. इस बाबत जांच जारी है.