Punjab Fire News: पंजाब के अमृतसर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग (Fire) लग गई. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर 12 दमकल की गा​ड़ियों को रवाना किया गया. दमकलकर्मियों ने कई घंटों तक मशक्कत के बाद आग बुझा दिया. इस मामले में अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. 


अग्निशमन अधिकारी जगमोहन कुमार ने बताया, "हमें सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट पर कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल करीब 12 गाड़ियां मौके पर हैं. 






उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है.


अमृतसर कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुएं की वजह से अंधेरा छा गया. लोगों में खौफ का माहौल छा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. 


आग कैसे लगी, जांच जारी 


दमकल कर्मियों द्वारा कपड़ा फैक्ट्री में मौजूद सभी संभावित जलने वाली सामग्री को ठंडा करने का काम जारी है. ताकि आग पूरी तरह से बुझ जाए. और फिर से आग भड़कने की कोई संभावना न रहे. प्रशासन ने कहा है कि आग के कारणों की जांच की जा रही है. कपड़ा फैक्ट्री में फायर के नियमों को पालन हो रहा था या नहीं, इसका जल्द ही पता चल जाएगा. इस बाबत जांच जारी है.


Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान, 27 सितंबर से नामांकन, वोटिंग कब? जानें- पूरा शेड्यूल