Punjab MC Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बजेगा बिगुल, 15 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, गवर्नर ने दिए आदेश
Municipal Corporation Elections In Punjab:पंजाब में जल्द ही नगर निगम चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होने वाली है. पांच नगर निगम अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और फगवाड़ा में चुनाव करवाएं जाएंगे.
![Punjab MC Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बजेगा बिगुल, 15 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, गवर्नर ने दिए आदेश Punjab MC Election municipal corporation election will be held before november 15 Governor gave orders Punjab MC Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बजेगा बिगुल, 15 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, गवर्नर ने दिए आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/b4e9b6d2f34cf57de688dac1a5810a831697162390597743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Municipal Corporation Election: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बिगुल बजने वाला है. पंजाब में पांच नगर निकायों के चुनाव नवंबर के पहले पखवाड़े में होंगे. एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. ये पांच नगर निगम अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और फगवाड़ा हैं. अधिसूचना में कहा गया, ''पंजाब नगर निगम अधिनियम, 1976 की धारा 7-ए के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर पंजाब के राज्यपाल यह निर्देश देते हैं कि इस अधिसूचना में उल्लिखित नगर निगमों के सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव का आयोजन नवंबर, 2023 के पहले पखवाड़े में होगा.
1 से 15 नंवबर के बीच होंगे चुनाव
पंजाब में 39 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव भी एक से 15 नवंबर के बीच होने हैं. इसके लिए अधिसूचना अगस्त में जारी की गई थी. 12 नवंबर को दीपावली का त्योहार है, लिहाजा चुनाव नवंबर के पहले सप्ताह में होने की ज्यादा संभावना हैं.पंजाब सरकार ने चुनाव आयोग को भी प्रदेश में पांच नगर निगमों में चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा है.
इसके साथ ही राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के अगस्त महीने में जारी किए गए आदेशों के बाद पंजाब सरकार इन चुनावों को लेकर हरकत में आ गई है. इसके साथ ही वार्ड बंदी का काम तेज कर दिया गया है.
चुनाव आयोग लेगा अंतिम फैसला
आपको बता दें कि पंजाब में दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच 34 नगर परिषदों और नगर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. लेकिन अभी चुनाव आयोग के अंतिम फैसले के बाद ही नगर निगम के चुनावों की तारीख तय हो पाएगी. उसी तारीख को चुनाव कराए जाएंगे. अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और फगवाड़ा जिलों में जनवरी 2023 से स्थानीय निकाय चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं. वहीं फगवाढ़ा को नगर निगम बनाए जाने के बाद अभी चुनाव तक चुनाव नहीं हो पाए है. यानि अब पंजाब में एक बार फिर सियासी पारा गरमाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Haryana: नगर निगम मेयरों की बढ़ी पावर, अब करा सकेंगे 10 करोड़ के काम, ग्रुप C-D कर्मियों को कर सकेंगे सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)