Punjab Medical Counselling: पंजाब में पहली राउंड की काउंसलिंग के बाद खाली रह गईं MD और MS की आधी सीटें, इतनी सीटों पर नहीं हुए एडमिशन
Punjab Medical College Counselling 2022: पंजाब में मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद एमडी और एमएस कोर्सेस की करीब आधी सीटें नहीं भरी हैं.
Punjab Medical College Counselling 2022 Half Of The Seats Are Vacant: पंजाब में पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद मेडिकल कोर्सेस (MD Counselling 2022), (MS Counselling 2022) की करीब आधी सीटें खाली रह गईं हैं. इन सीटों पर एडमिशन नहीं हुआ है. पंजाब (Punjab) के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस (Doctor Of Medicine) और (Master of Surgery) के लिए यहां के सात मेडिकल कॉलेजेस ने पहले राउंड की काउंसलिंग (Punjab Medical Counselling) पूरी कर ली है. पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस की करीब आधी सीटें ही भरी हैं. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (BFUHS) ने खाली सीटों की संख्या जारी की है.
कितनी सीटें हैं खाली –
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (Baba Farid University of Health Sciences) ने खाली सीटों का ब्यौरा कुछ इस प्रकार दिया है. कुल 511 स्टेट कोटा सीटों में से जिनमें तीन गवर्नमेंट और चार प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटें शामिल हैं, 261 (51%) सीटें बीयूएफएचएस (BFUHS) फरीदकोट (Faridkot) ने खाली घोषित की हैं.
इन कॉलेजेस में 475 एमडी/एमसएस सीटों में से करीब 235 सीटें खाली रह गईं हैं.
पिछले हफ्ते पूरी हुई है काउंसलिंग –
यूनिवर्सिटी द्वारा पहले राउंड की काउंसलिंग पिछले हफ्ते पूरी हुई है. चार मेडिकल कॉलेजेस में 36 में से 26 डिप्लोमा कोर्सेस की सीट्स भी खाली घोषित की गई हैं.
पटियाला, अमृतसर और फरीदकोट के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए उपलब्ध एमडी/एमएस और डिप्लोमा सीटों की कुल संख्या 101 है. चार निजी मेडिकल कॉलेजों में ऐसी सीटों की संख्या 134 है.
यह भी पढ़ें: