Punjab Election Result: पंजाब में बड़ी जीत के बाद आज चंडीगढ़ में हो सकती है AAP विधायक दल की बैठक
Punjab Election Result: राज्य विधानसभा सीटों के कल देर शाम घोषित परिणामों में सभी 117 सीटों में से आप को 92 सीटें मिली हैं. भगवंत मान राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे.
Punjab Election Result: पंजाब में आज नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक हो सकती है. इस बैठक में सरकार बनाने के आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार आए पंजाब विधानसभा के चुनावों में बड़ी जीत दर्ज किया है. राज्य विधानसभा सीटों के कल देर शाम घोषित परिणामों में सभी 117 सीटों में से आप को 92 सीटें मिली हैं. इस तरह पार्टी को राज्य में बड़ी जीत मिली है. दिल्ली से बाहर पहली बार किसी राज्य में आप की सरकार बनने जा रही है.
अन्य पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं
18 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. 3 पर अकाली दल, 2 पर बीजेपी और 1 सीट बसपा के खाते में गई है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. संगरूर की सभी पांच सीटों पर पार्टी को जीत मिली है. धुरी से सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है. पार्टी के सीएम उम्मीदवार मान को मान को 82,592 और कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 24,386 वोट मिला है. मान ने 58,206 मतों के अंतर से चुनाव जीता है. बता दें कि भगवंत मान संगरुर से ही लोकसभा सदस्य भी हैं. आप को गोवा में भी दो सीटें मिली हैं जबकि उत्तराखंड में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली.
ये भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: मऊ में 3 विधानसभा सीटों पर सपा का कब्जा, जानें मधुबन से किसे मिली जीत