(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Milk Price in Punjab: जन्माष्टमी त्योहार से पहले दूध महंगा, अब पंजाब में वेरका ने बढ़ाए दाम, जानें- नई कीमत
Punjab News: पंजाब में वेरका ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, अब वेरका का दूध दो रुपये प्रति लीटर मंहगा मिलेगा. इसकी नई कीमत कल शुक्रवार से लागू होंगी.
Milk Price in Punjab: पंजाब की जनता को महंगाई का झटका लगा है. वेरका ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वेरका कई यह नई कीमतें कल शुक्रवार 19 अगस्त से प्रभावी होंगी. वेरका का दूध पहले फुल क्रीम का 59 रुपये का था अब यह 61 रुपये का मिलेगा. स्टेंडरड मिल्क प्रति लीटर 55 रुपये का मिलेगा, इसके साथ ही टोंड मिल्क 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गाय का दूध 1.5 लीटर 72 रुपये का मिलेगा, वेरका के दूध की ये बढ़ी हुई कीमतें पंजाब, चंडीगढ, पंचकुला, कालका में लागू होंगी. जन्माष्टमी (Janmashtami) से पहले मदर डेयरी और अमूल के बाद वेरका (Verka) ने भी दूध (Milk) के दाम बढ़ा दिए हैं. जन्माष्टमी से पहले अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान किया था.
क्या होगीं नई कीमतें?
- स्टेंडर्ड मिल्क- 500ML- 28 रुपये
- स्टेंडर्ड मिल्क-1 लीटर-55 रुपये
स्टेंडर्ड मिल्क- 1.5 लीटर- 80 रुपये - डबल टोंड मिल्क-500 ML-23 रुपये
- डबल टोंड मिल्क-200 ML-10 रुपये
- फुल क्रीम मिल्क-500 ML- 31 रुपये
- फुल क्रीम मिल्क-1 लीटर- 61 रुपये
- फुल क्रीम मिल्क-1.5 लीटर- 90 रुपये
- टोंड मिल्क-500 ML-26 रुपये
- टोंड मिल्क-1 लीटर-51 रुपये
- स्किम्ड मिल्क-500 ML-21 रुपये
- गाय का दूध-500 ML-26 रुपये
- गाय का दूध-1.5 लीटर-72 रुपये
- टोंड मिल्क-6 लीटर-292 रुपये
- डबल टोंड मिल्क- 6 लीटर-258 रुपये
- स्टेंडर्ड मिल्क-6 लीटर-311 रुपये
- फुल क्रीम मिल्क- 6 लीटर-349 रुपये
बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने बुधवार से अपने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. दूध में की गई इस वृद्धि के पीछे उन्होंने उत्पादन लागत बढ़ने का कारण बताया था. अमूल और मदर डेयरी ने पिछले लगभग छह माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ोतरी की है. इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में मार्च के महीने में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
Punjab News: पंजाब में विवाद में फंसे AAP विधायक, पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज कराई शिकायत