Punjab News: पंजाब सरकार ने दूध की खरीद के दाम बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने डेयरी किसानों के लिए प्रति किलोग्राम फैट के आधार पर दूध खरीद के दाम में 55 रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की. डेयरी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह फैसला किया गया. 


प्रगतिशील डेयरी किसान संघ (पीडीएफए) के तत्वावधान में डेयरी किसानों ने 21 मई को मोहाली में सार्वजनिक क्षेत्र के दुग्ध संयंत्रों पर दूध खरीद का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया था. सरकार की ओर से दाम बढ़ाने का भरोसा मिलने के बाद पीडीएफए ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया था.


किसान दूध फैट के आधार पर खरीद मूल्य में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. हालांकि सरकार ने दूध खरीद की कीमत में 55 रुपये प्रति किलोग्राम वसा की बढ़ोतरी कर दी है. मंत्री ने कहा कि दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी से इसके खुदरा दामों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


चीमा ने किया यह दावा


चीमा ने कहा कि पहली बार सरकार की तरफ से इस तरह का फैसला लिया गया है. चीमा ने यह भी दावा किया कि दूध उत्पादकों और कस्टमर्स के लिए पंजाब सरकार की ओर से और भी कदम उठाए जाएंगे.


चीमा ने कहा कि पंजाब स्टेट कॉरपोरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर फेडरेशन लिमिटिड ने हमेशा ही दूध को अच्छे दाम पर खरीदने की कोशिश की है. वहीं मिल्कफीड मैनेजिंग डायरेक्टर कमलदीप सिंह ने कहा कि ताजा बढ़ोतरी के साथ प्रोड्यूसर्स जो डिमांड कर रहे थे वो पूरी हो जाएगी.


Navjot Singh Sidhu को मिल सकती है बड़ी राहत, मेडिकल रिपोर्ट में दिया गया स्पेशल डाइट का सुझाव