Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री बलवीर सिंह- अगर वो गिरफ्तार हुआ तो DGP खुद देंगे जानकारी
Punjab: पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि अगर पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करेगी, तो डीजीपी आपको खुद बताएंगे. मैं पंजाब के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं.'
Punjab Police Action On Waris Punjab De Organization: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आपराधिक आरोपों में वांछित 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De Organization) तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी और राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों की गिरफ्तारी भी की. ऐसे में पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, 'अगर पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करेगी, तो डीजीपी आपको खुद बताएंगे. कुछ बुरी ताकतें हैं, लेकिन पुलिस बहुत बेहतर काम कर रही है. मैं पंजाब के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं.'
दरअसल, पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे संगठन के लोगों की लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. रविवार को पूरे पंजाब से 34 और गिरफ्तारियां की गईं. वहीं अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी घटना से निटपने के लिए पूरे पंजाब में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर है. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने प्रदेश के लोगों से पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही झूठी जानकारियों पर यकीन न करने की भी अपील की है.
If he (Amritpal Singh) will be arrested then he (DGP) will inform you. There are some evil forces but the police is doing good work. I appeal to people of Punjab to maintain peace and brotherhood: Punjab Minister Balbir Singh pic.twitter.com/wTXBtJpwQI
— ANI (@ANI) March 20, 2023
पुलिस ने इन चीजों को किया बरामद
पंजाब पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चल रहे तलाशी अभियान के दौरान जालंधर जिले के सलीना गांव से एक लावारिस इसुजू वाहन बरामद किया गया है. शनिवार को जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी तब अमृतपाल ने इस वाहन का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि लावारिस वाहन से एक 315 बोर राइफल, 57 कारतूस, एक तलवार और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन एसबीएस नगर के अनोखरवाल गांव के मनप्रीत सिंह का है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई फर्जी समाचार, अफवाहें या अभद्र भाषा फैलाता पाया गया तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.