Punjab Police Action On Waris Punjab De Organization: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आपराधिक आरोपों में वांछित 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De Organization) तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी और राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वालों की गिरफ्तारी भी की. ऐसे में पंजाब सरकार के मंत्री बलबीर सिंह ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, 'अगर पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करेगी, तो डीजीपी आपको खुद बताएंगे. कुछ बुरी ताकतें हैं, लेकिन पुलिस बहुत बेहतर काम कर रही है. मैं पंजाब के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं.'
दरअसल, पंजाब पुलिस वारिस पंजाब दे संगठन के लोगों की लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. रविवार को पूरे पंजाब से 34 और गिरफ्तारियां की गईं. वहीं अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी घटना से निटपने के लिए पूरे पंजाब में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर है. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने प्रदेश के लोगों से पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही झूठी जानकारियों पर यकीन न करने की भी अपील की है.
पुलिस ने इन चीजों को किया बरामद
पंजाब पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चल रहे तलाशी अभियान के दौरान जालंधर जिले के सलीना गांव से एक लावारिस इसुजू वाहन बरामद किया गया है. शनिवार को जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी तब अमृतपाल ने इस वाहन का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि लावारिस वाहन से एक 315 बोर राइफल, 57 कारतूस, एक तलवार और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि वाहन एसबीएस नगर के अनोखरवाल गांव के मनप्रीत सिंह का है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई फर्जी समाचार, अफवाहें या अभद्र भाषा फैलाता पाया गया तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.