Punjab News: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की तरफ से पराली जलाने से रोकथाम के लिए क्या कदम उठाये जा रहे है इसको लेकर पंजाब सरकार से जवाब तलब किया गया था. जिसके बाद से पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसपर पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आग एक-दो जगहों पर लग रही है. हर जगह मशीनें पहुंच गई हैं. किसान भी समझता है कि उसे पराली नहीं जलानी चाहिए. वह जानता है कि इससे मिट्टी की गुणवत्ता कम हो जाती है.



‘500 करोड़ रुपये की मशीनरी दी है’
मंत्री खुड्डियां ने आगे कहा कि हमने लगभग 1,37,000 मशीनें दी हैं. हमने पिछले साल हमने 350 करोड़ रुपये की मशीनरी दी थी और इस बार हम 500 करोड़ रुपये की मशीनरी दे रहे हैं, जिसमें से 60% केंद्र सरकार का है और 40% पंजाब सरकार का योगदान है. हमारे पास एक वॉर रूम है और हमारे सभी अधिकारियों ने गांवों में 2000 बैठकें की हैं. हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि लोगों को जागरूक करें ताकि किसान समझें कि पराली नहीं जलानी चाहिए. हमने एक ऐप लॉन्च किया है जिसमें अगर किसी किसान को पराली काटनी है तो वह हमसे मदद ले सकता है. हम मुफ्त में मशीनरी भेजेंगे और पराली को पूरी तरह से काट देंगे.


बता दें कि पराली जलाने की घटनाएं लगातार सामने आने से पंजाब सरकार के एक्शन प्लान पर उगंलियां उठ रही हैं, जिसके चलते अब सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. किसानों के विरोध के बावजूद पराली जलाने वाले 28 किसानों की रेड एंट्रिया की गई हैं. 5 किसानों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.


‘CM मान की तबीयत अब ठीक’
इसके अलावा AAP नेता गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सीएम भगवंत मान की तबीयत की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तबीयत अब ठीक है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द हमारे बीच आएं और काम करें.


यह भी पढ़ें: RGNUL विवाद में पंजाब महिला आयोग की एंट्री, राष्ट्रपति को पत्र लिखकर VC के इस्तीफे की उठाई मांग