Harpal Singh Cheema On Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जालंधर, लुधियाना में इंजीनियरों और ठेकेदारों पर कथित हमले को लेकर दिए बयान पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की कोई दिक्कत नहीं है और ये किसी साजिश के तहत ऐसा कहा जा रहा है.


आप नेता और पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "जितने भी प्रोजेक्ट नेशनल हाइवे अथॉरिटी के पंजाब में चल रहे हैं, वो ठीक से चल रहे हैं. मुझे लगता है कि जानबूझकर, एक सोची-समझी रणनीति के तहत, एक साजिश के तहत उन्होंने (केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी) ऐसा बयान दिया है."


'पंजाब में उद्योग आ रहे हैं'- हरपाल सिंह चीमा


न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है. उद्योग पंजाब में आ रहे हैं और राज्य आगे बढ़ रहा है. मुझे लगता है कि बीजेपी पंजाब से नफरत करती है. बहुत सारे फंड जो हमारे रूरल डेवलपमेंट फंड हैं, नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे हैं, वो सभी पैसे सेंट्रल सरकार ने एक साजिश के तहत रोके हुए हैं. ये अब और भी फंड रोकने जा रहे हैं.''


नितिन गडकरी ने भगवंत मान को लिखा पत्र


बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा हैं. जिसमें उन्होंने जालंधर, लुधियाना में इंजीनियरों और ठेकेदारों पर कथित हमलों की घटनाओं का हवाला दिया. 


उन्होंने राज्य सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और एनएचएआई अधिकारियों और कर्मचारियों के विश्वास को बहाल करने के लिए तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है. एफआईआर दर्ज करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है.


मनीष सिसोदिया की जमानत पर चीमा ने क्या कहा?


आप नेता मनीष सिसोदिया को लेकर उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. सिसोदिया जी ने शिक्षा में क्रांति लेकर आए. जिन्होंने आम घरों के बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल दिया. अच्छे स्कूल और उसकी बिल्डिंग बनाकर दिए. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के षड्यंत्र का लोगों के बीच पर्दाफाश कर दिया है.'' 


ये भी पढ़ें: BJP ने बढ़ाई चंडीगढ़ के कांग्रेस सांसद की टेंशन! मनीष तिवारी के चुनाव को HC में चुनौती