Punjab News: छह साल का एक बच्चा रोज की तरह बड़े उत्साह से स्कूल गया था लेकिन उसे यह नहीं पता था कि होमवर्क में की गई गलती से उसकी पूरे क्लास के सामने पिटाई की जाएगी. यह घटना होशियारपुर जिले के बड्डो गांव की है. छह साल के बच्चे को एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका ने होमवर्क में गलती करने पर पीट दिया. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने एफआईआर के आदेश दिए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को टीचर कई बार चेहरे पर थप्पड़ जड़ती हुई दिखी. फिर पीठ पर मारा, उसके बाल खींचे और अंत में उसे जमीन पर भी घसीटा. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल के मालिक पर एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं.
सिख बच्चे का जूड़ा खींचती दिखी टीचर
इस घटना को धार्मिक एंगल से भी देखा जा रहा है क्योंकि शिक्षिका बच्चे का जूडा खींचती हुई भी दिखी जो सिख बच्चे बनाते हैं. लोग इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस पर धार्मिक और बाल अधिकार दोनों एंगल से कार्रवाई की मांग की जा रही है.
बच्चों को स्कूल में अक्सर मारती है यह टीचर
यह घटना तीन महीने पहले हुई थी. होमवर्क में गलती करने पर टीचर स्टूडेंट्स को डांट रही थी. जब एक सिख बच्चा नोटबुक लेकर सामने आया तो पहले तो तीन बार उसे थप्पड़ जड़ा और फिर उसके बाल खींच दिए जिससे वह नीचे गिर गया. फिर उसकी पीठ पर मारा और चिल्लाई. यह बच्चा माफी मांगता और रोता हुआ दिखा बावजूद इसके टीचर को दया नहीं आई और उस मासूम बच्चे थप्पड़ मारती रही. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह टीचर बच्चों को अक्सर मारती-पीटती है. पहली बार है जब घटना का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रताप सिंह बाजवा ने की पूर्व PM मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग, संयुक्त प्रस्ताव के लिए लिखा पत्र