Punjab Ministers Portfolio Changed News: पंजाब मंत्रिमंडल में विभाग बदले गए हैं. मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) का कद छोटा किया गया है. अमन अरोड़ा से दो बड़े विभाग छिन लिए गए हैं. उनसे अर्बन हाउसिंग और लोक संपर्क विभाग ले लिया गया है. वहीं पीआर डिपार्टमेंट चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jouramajra) को मिला है. इसके अलावा अर्बन हाउसिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के पास रहेगा.


अमन अरोड़ा को प्रशासनिक सुधार विभाग मिला है. इसी के साथ अमन अरोड़ा के पास अब चार विभागों की जिम्मेदारी होगी. वहीं मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा से खाद्य प्रसंस्करण विभाग वापस लिया गया है. अब ये विभाग लालचीत सिंह भुल्लर के पास होगा. वहीं चेतन सिंह चौड़ामाजरा को सूचना और प्रसारण विभाग सौंपा गया है. मंत्री मीत हेयर से प्रंबधकीय सुधार विभाग वापस लेकर उसे अमन अरोड़ा को सौंप दिया गया है.


बदलाव के बाद किसके पास कौन सा विभाग?


बदलाव के बाद अब सीएम भगवंत मान के पास सामान्य प्रशासन, गृह मंत्रालय, विजीलैंस, सहकारिता, इंडस्ट्री और कॉमर्स, जेल, लीगल मामले, सिविल एविएशन, शहरी विकास, जबकि अमन अरोड़ा के पास न्यू एनर्जी रिसोर्सिज, प्रिंटिंग और स्टेशनरी, गवर्नैंस रिफार्मस इंप्लायमैंट जैनरेशन, गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास जल संसाधन, माइन्स, साइंस व टैक्नोलोजी पर्यावरण, खेल  और युवा मामलों के विभाग हैं.


जनवरी में कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह ने दिया था इस्तीफा


वहीं लालचीत सिंह भुल्लर के पास ट्रांसपोर्ट, पशुपालन, फूड प्रोसेसिंग, चेतन सिंह जौड़ामाजरा के पास  डिफेंस सर्विस वेल्फेयर, फ्रीडम फाइटर, बागबानी, सूचना और पब्लिक रिलेशन, अनमोल गगन मान के पास टूरिज्म और कल्चर, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन, लेबर और हॉस्पिटैलिटी विभाग रहेंगे. बता दें कि जनवरी में कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भगवंत मान सरकार में फेरबदल की बात कही जा रही थी.


ये भी पढ़ें- Punjab: लॉरेंस विश्नोई पर गरमाई सियासत, बादल ने CM मान को टैग कर पूछा- क्या ऐसे मिलेगा सिद्धू मूसेवाला के परिवार को न्याय?