Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के क्राउन की कीमत जान होश उड़ेंगे, जानिए चंडीगढ़ गर्ल को प्राइज मनी में मिले कितने करोड़
Miss Universe 2021: हरनाज़ संधू न्यूयॉर्क शहर में पूरे एक साल तक मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रह सकती हैं. हरनाज को एक साल के लिए मेकअप आर्टिस्ट और एसिस्टेंट्स की टीम दी जाएगी.
Miss Universe 2021: चंडीगढ़ की रहने वाली खूबसूरत मॉडल हरनाज संधू ने इस महीने 12 तारीख को 'मिस यूनिवर्स 2021' का खिताब जीता था और पूरे देश को गौरवान्वित किया था. उन्हें इजराइली रेड सी रिसोर्ट टाउन इलियट में मेक्सिको की पिछली मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा द्वारा 70वीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था और साल 1994 में सुष्मिता सेन ने 1994 में ताज पहना था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ताज को जीतने के साथ-साथ मिस यूनिवर्स 2021 ने ना केवल एक बड़ी राशि जीती, बल्कि कई रोमांचक और महंगी चीजें भी जीतीं.
हरनाज ने पहना सबसे महंगा ताज!
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, हरनाज़ ने अभी तक का सबसे महंगा ताज पहना है. इसके अलावा न्यूयॉर्क शहर में वो पूरे एक साल तक मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रह सकती हैं. हरनाज को एक साल के लिए मेकअप आर्टिस्ट और एसिस्टेंट्स की टीम दी जाएगी और साथ ही उन्हें मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, जूते, कपड़े और स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे. बता दें कि उन्हें त्वचा एक्सपर्ट, दंत चिकित्सा सेवाएं और ट्रेवलिंग के दौरान होटल स्टे और खाने का खर्च भी दिया जाएगा.
हरनाज को मिली इतने करोड़ रुपये
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हरनाज़ ने यूएस $ 250,000 की राशि जीती, जो लगभग भारतीय रुपये के हिसाब से 1.89 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि उनका ताज दुनिया का सबसे महंगा ताज है. जिसकी कीमत करीब 37 करोड़ रुपये की है. हालांकि ये ताज हरनाज सिर्फ तभी तक रख सकती हैं जबतक अगली मिस यूनिवर्स की घोषणा ना हो जाए.
पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी हरनाज
वहीं विनर बनने के बाद उन्होंने जिस समझौते पर साइन किए, उसे देखते हुए हरनाज संधू न्यूयॉर्क में एक साल के लिए आधिकारिक मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में रह सकती हैं. हरनाज संधू को दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रमों, पार्टियों, प्रीमियर और मूवी स्क्रीनिंग में वीआईपी एंट्री की सुविधा भी मिली है. उसकी यात्रा, रहने और खाने का खर्चा संगठन द्वारा पूरे एक साल तक उठाया जाएगा. बता दें कि हरनाज संधू बहुत जल्द पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टंगे' में भी नजर आने वाली हैं. इसमें वो उपासना सिंह के बेटे नानक के साथ काम करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-