Punjab News: पंजाब के मोहाली में 24 घंटे के अंदर दूसरा ब्लास्ट होने की खबर फेक है. पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि मोहाली (Mohali) में आईबी ऑफिस के बाहर दूसरा ब्लास्ट नहीं हुआ है. पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि कुछ नेशनल मीडिया चैनलों पर मोहाली में दूसरा ब्लास्ट होने की खबर चल रही है, लेकिन इसका कोई आधार नहीं है.


पंजाब पुलिस के बयान के मुताबिक, ''मोहाली में आईबी ऑफिस के बाहर दूसरा ब्लास्ट होने की खबर कुछ नेशनल टीवी चैनलों पर चलाई गई है. यह खबर गलत है और इसका कोई भी आधार नहीं है. ऐसे गंभीर मुद्दों पर इस तरह की पत्रकारिता नहीं होनी चाहिए. इससे समाज का माहौल खराब होता है.''


पंजाब पुलिस के अधिकारी विवेक सोनी ने कहा, ''दूसरा ब्लास्ट होने की खबर पूरी तरह से गलत है. सिर्फ एक ब्लास्ट हुआ था जो कि सोमवार देर रात की घटना है. इस घटना को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन में है. हम दोषियों की तलाश जल्द ही करने में कामयाब होंगे.''


विपक्ष के निशाने पर भगवंत मान की सरकार


बता दें कि मोहाली में पुलिस दफ्तर के बाहर हुए ब्लास्ट को लेकर सीएम भगवंत मान की ओर से मंगलवार सुबह हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. इस मीटिंग में भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.


हालांकि ब्लास्ट की वजह से एक बार फिर से राज्य की कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर भगवंत मान की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.


Mohali Blast: मोहाली ब्लास्ट को लेकर विपक्ष के निशाने पर भगवंत मान की सरकार, कानून व्यवस्था को लेकर खड़े हुए सवाल