400 Aam Aadmi Mohalla Clinic Starts in Punjab: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को अमृतसर (Amritsar) पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पंजाब में 400 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की. 400 में से 30 क्लीनिक अमृतसार के शहरी और रूरल एरिया में हैं. इससे पहले 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई थी. इन मोहल्ला क्लीनिक में फ्री दवाई और टेस्ट की सुविधा उपलध है. सुबह 8 बजे से लेकर 2 बजे डॉक्टर मरीजों को देखेंगे.


दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि लोगों को बेहतर सेहत सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत इन मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जा रही है. इस मोहल्ला क्लीनिक में 90 के करीब दवाई और 100 के करीब टेस्ट फ्री किए जाएंगे. इस मौके सीएम भगवंत मान ने कहा कि 100 मोहल्ला क्लीनिक पहले लोगों को समर्पित किए गए थे और 400 अब समर्पित किए रहे हैं. 100 मोहल्ला क्लीनिक में 10 लाख से ज्यादा लोग दवाई अब तक ले चुके हैं.


पार्टी से ऊपर उठ कर काम कर रहे हैं: सीएम मान


सीएम भगवंत मान ने कहा कि सब कुछ कम्प्यूटर पर फीड हो रहा है. इससे ये पता चल जाएगा कि पंजाब में कौन सी बीमारी ज्यादा फैल रही है. मोहल्ला क्लीनिक का आइडिया दिल्ली सरकार का था, जो पंजाब में चल रहा है. तेलंगाना में भी पंजाब की तर्ज पर बस्ती दवाखाना बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग पार्टी से ऊपर उठ कर काम कर रहे हैं. वह बेरोजगारी की बात करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं और विकास की बात करते हैं.


'भगत सिंह के सपनों को साकार करने की कर रहे कोशिश'


उन्होंने कहा कि बच्चों के जिसमें रुझान होगा, उसे उसी की पढ़ाई करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत गुरु नगरी से कर रहे हैं. शहीदों की धरती भी अमृतसार है और भगत सिंह के सपनों को साकार करने की कोशिश में जुटे हैं. हमें अंग्रेजों ने नहीं लूटा, हमें अपने ही लूट गए और आम आदमी पार्टी इसे खत्म करने की कोशिश में जुटी है. इसी के साथ पंजाब के डीसी को आर्डर दिया है कि वह एक हफ्ते में दो दिन पंजाब के गांव में बैठकर काम करें, जिससे गांव के लोग आसानी से अपने काम करवा सकें और इसको 'आपकी सरकार, आपके द्वार' का नाम दिया जाएगा.


आप संयोजक केजरीवाल ने की सीएम मान की तारीफ


इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के लोगों से हमने जो वायदे किए थे, उसको हम पूरा कर रहे हैं और इन्ही में से एक वादा था मोहल्ला क्लीनिक का. मुझे खुशी है कि मेरे छोटे भाई भगवंत मान ने वह काम करके दिखाया है. हमारी सरकार ने जो भी आपसे वायदे किए थे इलेक्शन के समय, हम 5 साल के अंदर-अंदर इन सभी को पूरा करेंगे. यह हमारी आने वाली गारंटी है."


पंजाब के एनआरआई से केजरीवाल ने की ये अपील


इसी के साथ उन्होंने पंजाब के एनआरआई लोगों से अपील की कि वह प्रदेश में अपने गांव में पहुंचे और वहां पर आकर मोहल्ला क्लीनिक बनाने के लिए, पंजाब में स्कूल बनाने के लिए मदद करें, इन लोगों का नाम भी उनके सामने लिखा जाएगा. बहुत से काम दिल्ली में किए गए, वह पंजाब में किए जाएंगे, बहुत से काम जो दिल्ली में नहीं हो सके केंद्र की वजह से, वह भी पंजाब में किए जाएंगे, क्योंकि पंजाब एक संपूर्ण राज्य है.


स्वास्थ्य मंत्री बोले- पंजाब के बड़े अस्पतालों को भी सुधारा जाएगा


वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, "प्रदेश में हेल्थ को अच्छा करने के लिए हम वह सभी काम करेंगे, जो करने की जरूरत है. सबसे पहले शुरुआत मोहल्ला क्लीनिक से की जा रही है. इसके बाद बड़े अस्पतालों को सुधारा जाएगा. इसी के साथ लोगों को इमरजेंसी में सुविधा कैसे दी जाए, उस पर काम किया जाएगा." इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, "हम पंजाब को सुधारने में लगे हैं, लेकिन विपक्ष के लोग हम पर हमेशा आरोप लगाते रहते हैं."


अकाली दल पर डॉ. बलबीर सिंह ने बोला हमला


अकाली दल की तरफ से लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा उन लोगों ने कुछ नहीं किया. पंजाब में इनके पास जब सत्ता थी तो वह कुछ नहीं कर सके. आज यह धार्मिक बातें कर रहे हैं, लेकिन पंजाब में सिख धर्म का जितना नुकसान इनके राज्य में हुआ, उतना किसी समय नहीं हुआ. पंजाब में बेअदबी का जिक्र कर लिया जाए तो वह भी इनके समय में हुआ है. इसी के साथ हेल्थ मिनिस्टर ने लोगों से अपील की कि वह हमारा साथ दें, हम पंजाब को सुधारने का काम करेंगे.


मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए मिलेगा टोकन


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया और पूरा मोहल्ला क्लीनिक दिखा. उन्होंने बताया, "इसमें सबसे पहले आपको रजिस्टर किया जाएगा और आपको एक टोकन दिया जाएगा. उसके बाद आपका जब नंबर आएगा, तो आप डॉक्टर के पास जाएंगे. डॉक्टर आपका चेकअप करेगा, जो दवाईयां होंगी, वह आपको लिखकर देगा और जितने भी आपके टेस्ट होने हैं, वह आपको लिखकर देगा. इसी के साथ आपका पूरा डाटा कंप्यूटर पर भी दर्ज कर लिया जाएगा."


फ्री में मोहल्ला क्लीनिक से ही मिलेगी दवाई


उन्होंने कहा, "आप के जितने भी टेस्ट डॉक्टर ने लिखे हैं, वह लैब में चले जाएंगे. वहां पर जाकर आपको सैंपल जमा करवाने हैं और उसकी रिपोर्ट आपको दे दी जाएगी. इसके बाद जितनी दवाइयां लिखी होंगी, वह भी आपको इसी मोहल्ला क्लीनिक के अंदर फ्री में मिलेंगे. फिर आपका पूरा रिकॉर्ड मोहल्ला क्लीनिक में और पूरे पंजाब में रहेगा, जिससे आपको कितनी बीमारियां लगी हैं, कौन-कौन से एरिया में कितनी बीमारियां हैं, इसका एक पूरा रिकॉर्ड पंजाब सरकार के पास जाएगा और  सरकार उसी तर्ज पर काम करेगी.


यह भी पढ़ें-  BBC Documentary Row: पंजाब यूनिवर्सिटी में चुपके से देखी गई BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री, भनक लगते ही प्रशासन ने लिया एक्शन