Punjab Monthly Weather Report: फरवरी में पानी-पानी हो जाएगा पंजाब और कम रहेगा तापमान, ठंड और प्रदूषण बरकरार
आईएमडी के मुताबिक फरवरी महीने की शुरुआत में पंजाब में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं कोहरे का प्रकोप भी रहेगा. सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा ठंड से राहत मिलने लगेगी.
Punjab Monthly Weather Report: पंजाब में ठंड बरकरार है और सुबह कोहरे छाने के बाद दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. पंजाब में जनवरी महीने में जोरदार ठंड पड़ी और कई दिनों तक शीत लहर चली. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ-साथ कोहरे का भी काफी असर देखने को मिला तो वहीं कई दिनों तक धूप के दर्शन नहीं हुए. इस दौरान बारिश भी जमकर हुई. अब मौसम विभाग ने फरवरी के मौसम के लिए अनुमान जारी किए हैं.
पंजाब में इस महीने सामन्य से ज्यादा होगी बारिश
आईएमडी के मुताबिक फरवरी महीने की शुरुआत में पंजाब में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं कोहरे का प्रकोप भी रहेगा. इस बीच बारिश का भी अनुमान है. हालांकि जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ेगा ठंड से राहत मिलने लगेगी और तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने में भी जोरदार बारिश की संभावना है. इस महीने में पंजाब का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा तो वहीं सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है.
अमृतसर
अमृतसर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दिन में मौसम के साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' स्तर पर 279 दर्ज किया गया है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 251 है, जो खराब श्रेणी में आता है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाए रहने और दिन में मौसम साफ होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 280 है.
ये भी पढ़ें-