Punjab News: पंजाब के पटियाला में भी कोरोना बम फूटा है. दरअसल पटियाला के मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं छात्रों को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉस्टल को फौरन खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि हॉस्टल में एक हजार के करीब स्टूडेंट्स रहते हैं. वहीं कुछ ऐसी ही हालात यूनिवर्सिटी में भी भी नजर आ रही है.
बहरहाल गंभीर स्थिति को देखते हुं मुख्यमंत्री ने रात को इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी. बैठक के दौरान पूरे हालातों का जायजा लिया गया. वहीं मेडिकल एजुकेशन मंत्री राज कुमार वेरका ने सभी स्टूडेंट के टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं.
पटियाला में कोरोना हुआ बेकाबू
पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. यहां रविवार को 3 मरीजों के बाद सोमवार को भी एक मरीज की मौत हो गई. फिलहाल पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 हजार 741 हो गई है. प्रदेश में पटियाला के हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं. यहां सोमवार को 143 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अन्य शहरों की बात करें तो पठानकोट में 58 मरीज मिले, वहीं लुधियाना में 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मोहाली में 30 मरीज मिले, जालंधर में 24, अमृतसर में 20, बठिंडा में 16, होशियारपुर में 13, कपूरथला में 12 और गुरदासपुर में 10 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में आज ले सकते हैं बड़े फैसले
वहीं चुनावी मौसम में पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वे बेहद चिंताजनक हैं. दरअसल ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. इस दौरान काफी संख्या में भीड़ जुटने से कोरोना फैलने की पूरी संभावना है. बहरहाल गंभीर हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़े