Punjab news: पंजाब में मुक्तसर जिले के कोटभाई गांव के 20 वर्षीय हरमनदीप सिंह के अपहरण और हत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. एक के बाद एक खुलासे हो रहे है. हरमनदीप सिंह की हत्या के मास्टरमाइंड नवजोत को पुलिस जब भुल्लर गांव में लेकर गई तो वहां से पुलिस को एक मानव कंकाल बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे भी नवजोत का ही हाथ है.
मानव कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की मांग
हरमनदीप सिंह के अपहरण और हत्या के आरोपी नवजोत को बीते रविवार को लखनऊ हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस लगातार नवजोत से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस जब सोमवार को नवजोत को भुल्लर गांव के पास चांदभान नाले के पास लेकर गई तो वहां से एक मानव कंकाल बरामद हुआ बताया जा रहा है कि यह मानव कंकाल गुरी संघर गांव के रहने वाले निर्मल सिंह का है. 19 मार्च को निर्मल का अपहरण कर लिया गया था.
मानव कंकाल के जूते से उसके परिजनों ने निर्मल सिंह की पहचान की है. अब कंकाल की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की जा रही है. कंकाल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया गया था और फिर रस्सी से उस शव को घसीटकर नाले के पास फेंक दिया गया था. कंकाल के पास से एक जंग लगी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है. निर्मल के परिवार का आरोप है कि निर्मल के अपहरण के मामले में वो 25 मार्च को नवजोत को पुलिस के पास भी ले गए थे. लेकिन पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था.
हरमन और निर्मल की हत्या का मास्टरमांइड हो सकता है नवजोत
फरीदकोट आईजीपी पीके यादव ने भी दावा किया था कि हरमन और निर्मल दोनों की हत्या का मास्टरमांइड नवजोत ही है. हरमन की हत्या के बाद नवजोत तीन दिसंबर को दुबई भाग गया था, लेकिन जब वो लखनऊ के रास्ते वापस आया तो उसे हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया था और गिद्दड़बाहा की अदालत में भी पेश किया गया था.
जिसके बाद कोर्ट ने उसे 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. नवजोत राजस्थान के दुल्लापुर केरी गांव का रहने वाला है और कोटभाई गांव में अपने मामा के घर रहता था. वो निर्मल सिंह का रिश्तेदार है. पुलिस अब हरमन और निर्मल दोनों की हत्या का मास्टरमांइड मानकर नवजोत से पूछताछ करने में जुटी है और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: मंदिर में पूजा करने गई SC महिला की बंधक बनाकर पिटाई, जान से मारने की दी धमकी