पंजाब में कैसे रहे नगर निगम चुनाव के नतीजे? अमृतसर, लुधियाना समेत जानें 5 बड़े शहरों का हाल
Punjab Municipal Corporation Election Result: पंजाब के पांच बड़े शहरों में से एक पर आम आदमी पार्टी और एक में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. आइए जानते हैं कहां चुनावी नतीजे कैसे रहे हैं.
Punjab Municipal Corporation Election Result: पंजाब के पांच बड़े शहरों में शनिवार (21 दिसंबर) को नगर निगम के चुनाव के लिए वोटिंग की गई. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधन और फगवाड़ा में हुए मतदान में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने मिला. आइए जानते हैं पंजाब के पांच बड़े शहरों में नतीजे किसके पक्ष में आए हैं.
इन पांच शहरों में से पटियाला में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है, जबकि अमृतसर में कांग्रेस ने बाजी मारी है. इसके अलावा फगवाड़ा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं जालंधर और लुधियाना में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
पटियाला
पूर्व सीएम बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहक्षेत्र पटियाला में आप को 45 सीटें मिलीं. जबकि कांग्रेस ने यहां सिर्फ दो सीटें हासिल की हैं. वहीं बीजेपी को चार सीटें मिलीं. इसके अलावा शिअद को भी दो सीटें मिली हैं.
अमृतसर
पंजाब के एक और बड़े शहर अमृतसर में कांग्रेस ने बाजी मारी है. कांग्रेस को यहां 43 सीटें मिली हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के हिस्से में 24 सीटें आई हैं. AAP को 24, भाजपा को 9 और अकाली दल को 4 सीटों पर जीत मिली। 5 पर आजाद उम्मीदवार जीते।
लुधियाना
इसके अलावा लुधियाना में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां आप को 41 सीटे मिली हैं, जबकि कांग्रेस ने 30 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी को यहां 19 जबकि अकाली दल को दो सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा यहां दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं.
जालंधर
जालंधर में सबसे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिली हैं. आप ने यहां 38 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 25 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी को जालंधर में 19 और बीएसपी को एक सीट मिली है. इसके अलावा दो सीटें नीर्दलीय उम्मीदवार ने जीती हैं.
फगवाड़ा
पंजाब के फगवाड़ा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. यहां कांग्रेस को 22 सीटें मिली हैं, जबकि 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. इसके अलावा बीजेपी को पांच सीटें मिली हैं, जबकि शिअद को दो सीटें मिली हैं. साथ ही बसपा को एक तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें