पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने किया ये दावा
Punjab News: पंजाब में AAP नगर निकाय चुनावों के लिए तैयार है. पार्टी की रणनीति तैयार है और कार्यकर्ता और शहरी लोग उत्साहित हैं. आप का मानना है कि शहीदी दिवस के दौरान चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए.
Punjab Politics: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने रविवार (1 दिसंबर) को कहा कि पार्टी राज्य में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. पांच नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा - और 42 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर के अंत तक होने की उम्मीद है.
अमन अरोड़ा ने चुनावों के लिए आप की रणनीति पर चर्चा करने के लिए चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले तीन-चार दिनों में हमने नगर निगमों और परिषदों से संबंधित सभी मुद्दों पर स्थानीय नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की है. चुनावों के लिए हमारी रणनीति तैयार है.’’ अरोड़ा ने दावा किया कि पंजाब के सभी शहरों में लोग आप की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं.
Held deliberations with my cabinet colleagues, MLAs, and Party Office Bearers for the upcoming MC polls. @AAPPunjab is all set to register a resounding victory in these elections, just like in the bypolls. @ArvindKejriwal @BhagwantMann @SandeepPathak04 pic.twitter.com/dbTI0pbZ2M
— Aman Arora (@AroraAmanSunam) December 2, 2024
'शहरी लोगों में है उत्साह का माहौल'
उन्होंने दावा किया, ‘‘लोग आप सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में किए गए काम से काफी प्रभावित हैं. अब वे स्थानीय प्रशासन में आप को मौका देना चाहते हैं.’’ अरोड़ा ने चुनावों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘नगर निगम चुनावों को लेकर आप कार्यकर्ताओं और शहरी लोगों में जो उत्साह का माहौल है, उसे देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप भारी जीत हासिल करेगी.’’
'शहीदी दिवस के दौरान चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए'
अरोड़ा ने सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहेबजादों के शहीदी पखवाड़े के दौरान 15 से 31 दिसंबर के बीच नगर निगम चुनाव न कराने की विभिन्न पार्टियों की मांग पर कहा कि आप ने पंजाब राज्य चुनाव आयोग के समक्ष इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा भी मानना है कि शहीदी दिवस के दौरान चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए.
विधायकों और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ की बैठक
हालांकि, यह निर्णय हमारे हाथ में नहीं है. तारीखों की घोषणा करने का अधिकार पूरी तरह से (पंजाब) राज्य चुनाव आयोग के पास है.’’अरोड़ा ने आप के पदाधिकारियों, विधायकों और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषदों, समितियों, नगर पंचायतों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: लुधियाना में गिल गैंग ने किया पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी जख्मी, कई अपराधी गिरफ्तार