PSEB Class 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board Results 2022) ने कक्षा दस के नतीजे (PSEB Class 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. जिसमें सरकारी हाई स्कूल सतीए वाला फिरोजपुर की नैंसी रानी और गुरु तेगबहादुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांझला संगरूर की दिलप्रीत कौर ने 650 में से 644 अंक हासिल कर राज्य में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं भुटाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुटाल कलां संगरूर की कोमलप्रीत 642 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही हैं.
पीएसईबी चेयरमैन प्रो. योगराज का कहना है कि शहरी एरिया का परिणाम 98.75 फीसदी और ग्रामीण का 99.21 फीसदी रहा है. परीक्षा में बैठे कुल विद्यार्थियों में 126 फेल हुए हैं. वहीं 308627 पास हुए हैं. 2475 की री-अपीयर आई है और 317 का परिणाम किसी खामियों के चलते रोका गया है. आगे उन्होंने कहा इस शहरी इलाकों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
गुरदासपुर 99.52 फीसदी रिजल्ट के साथ पूरे पंजाब में पहले और फिरोजपुर 98.65 फीसदी के साथ आखिर स्थान पर रहा है. राज्य के स्कूल वाइस परीक्षा परिणाम में एसोसिएट स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा है. एसोसिएट स्कूलों के 20217 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे. इनमें से 19990 ने परीक्षा पास की है. परिणाम 99.88 फीसदी रहा है. दूसरे नंबर एफिलिएटेड स्कूलों के विद्यार्थी रहे. इनका परीक्षा परिणाम 99.34 फीसदी रहा.
यह भी पढ़ें: