Punjab News: पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पटियाला जेल से 26 जनवरी की रिहाई नहीं हुई. तब से लेकर अभी तक जेल प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. अब नवजोत सिंह सिद्धू कब रिहा होंगे, यह सवाल सबके जेहन में चल रहा है. अगर सामान्य छूट के दिनों को काट दिया जाए तो सिद्धू अप्रैल महीने में बाहर आ सकते हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला के केंद्रीय कारागार में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उनके व्यवहार को देखते हुए उनकी जल्द रिहाई की उम्मीद जताई जा रही थी.


कई लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पंजाब सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर दी जा रही विशेष छूट के तहत 3 कैदियों लखबीर सिंह, रविंद्र सिंह और तसप्रीत सिंह को ही जल्द रिहाई की छूट दी है. जबकि पंजाब सरकार और जेल विभाग द्वारा नियमों के मुताबिक दी जाने वाली विशेष छूट के तहत अनिरुद्ध मंडल और शंभू मंडल नाम के दो कैदियों को ही जल्द रिहा होने की रियायत दी गई है.

छूट की आस अब नहीं
अपने एक साल की सजा के दौरान कोई पैरोल और फरलो ना लेने के कारण नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सजा के तय वक्त 20 मई से करीब एक महीना पहले अप्रैल में रिहा हो सकते हैं, लेकिन ये कोई विशेष तरह की छूट नहीं होगी. गौरतलब है कि दिसंबर 2022 से ही नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. पंजाब कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा सिद्धू के स्वागत की तैयारियों में भी जुट गया. सभी को आस थी कि 26 जनवरी 2023 को नवजोत सिंह सिद्धू रिहा हो जाएंगे. 26 जनवरी की सुबह से ही समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए, लेकिन सिद्धू बाहर नहीं आए.


यह भी पढ़ें: Haryana News: गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया जनता दरबार, पानीपत के सिंघम को लेकर सुनाया ये फैसला