Sidhu Vs Kejriwal In Punjab: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की डिबेट की शर्तों को स्वीकारे जाने पर और डिबेट के लिए भगवंत मान को नियुक्त किए जाने पर सिद्धू ने जवाब दिया है. सिद्धू ने कहा है कि भगवंत वो सीएम नहीं जो बादल के ब्लैकलिस्टेड विधायक दीप मल्होत्रा के साथ शराब माफिया चलाने का काम कर रहा है. भगवंत वो नहीं जिसने काले कृषि कानूनों को दिल्ली में अधिसूचित किया था. उन्होंने यह भी कहा कि भगवंत वो भी नहीं जो बादल की बसों को लाभ मिलने वाले दिल्ली एयरपोर्ट के रास्तों पर चलने की इजाजत दी है. ये सब करने वाले ढोंगी आप हैं इसलिए आइये और मुझसे डिबेट करिए.
सिद्धू ने केजरीवाल को बताया ढोंगी
दरअसल बीते रविवार को अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के शराब, खनन और नौकरियों के मुद्दे पर डिबेट के चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा था कि इसके लिए भगवंत मान आपसे डिबेट करेंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि बस आप जगह और वक्त तय कर लें. अब इसी का जवाब देते हुए सिद्धू ने केजरीवाल को ढोंगी तक कह डाला. सिद्धू ने ये सब बातें ट्वीट कर कही हैं. बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच एक दूसरे पर बयानबाजियों का दौर भी जारी है.
सिद्धू के इस बयान की भी हो रही है चर्चा
यह भी बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब और कपूरथला के एक गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश की रविवार को निंदा करते हुए एक बयान दिया जिसको लेकर पंजाब की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा है कि अगर बेअदबी की कोई घटना होती है, चाहे वो कुरान शरीफ की हो, भगवद गीता या श्री गुरुग्रंथ साहिब की, दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए. साथ ही सिद्धू ने यह भी कहा कि राज्य में शांति भंग करने की साजिश रची जा रही है, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से कड़ी सजा से निपटा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
Punjab News: पंजाब में बेअदबी पर जमकर बवाल, बड़ा सवाल- क्या चुनाव से पहले माहौल खराब करने की साजिश?