Sidhu Targeted Bhagwant Maan Delhi Visit:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत (Bhagwant Mann) मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर आए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ राजधानी दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला का दौरा किया. गौरतलब है कि भगवंत मान के इस दिल्ली दौरे के पीछे उद्देश्य पंजाब के स्कूलों में भी दिल्ली के मॉडल को लागू करना है और दिल्ली की तर्ज पर पंजाब की स्वास्थ्य व्यवस्था के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. वहीं पंजाब सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने जमकर निशान साधा है.


सिद्धू ने भगवंत मान के दिल्ली दौरे पर कसा तंज


पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार यानी आज मान पर तंज कसते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “ सीएम भगवंत मान जी, आप 8 साल से दिल्ली में थे, सांसद के रूप में, तब आप दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों में क्यों नहीं गए? आपने अपने निर्वाचन क्षेत्र संगरूर में एमपी-लेड फंड से एक को भी क्यों नहीं दोहराया? आपकी दिल्ली यात्रा केवल प्रचार है और सरकारी खजाने और पंजाबी गौरव की क्षति है."



सिद्धू ने मान के दिल्ली दौरे को लेकर सोमवार को भी किया था ट्वीट


वहीं सिद्धू ने सोमवार को भी अपने ट्वीटर हैंडल से सीएम भगवंत मान के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, “ सीएम भगवंत मान का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा असल में वास्तवित मुद्दों से परे हैं, अनय चुनावों में लाभ के लिए केवल फोटो सेशन और राज्य के खजाने की बर्बादी है. पंजाब को वित्तीय, किसानों और बिजली संकट से बाहर निकालने के लिए पॉलिसी की जरूरत है. स्थानीय समस्याओं को स्थानीय समाधान की जरूरत है. समाधान इनकम जनरेशन में निहित है.”



दौरे के पहले दिन मान दिल्ली के कई स्कूल पहुंचे थे


वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था  कि उनकी सरकार राज्य में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू करेगी, जहां सभी आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. मान इस समय अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली के दो-दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के पहले दिन ‘दिल्ली मॉडल’ को समझने और पंजाब में इसे लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य संस्थानों और स्कूलों का दौरा किया.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मान दिल्ली के चिराग एन्क्लेव स्थित एक सरकारी स्कूल में पहुंचे. गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं, जो दोनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिल्ली की व्यवस्था की जानकारी लेने आए हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab News: सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है कांग्रेस, बुलाई गई है अहम मीटिंग


Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, एक हफ्ते में 100 फीसदी बढ़े मामले