Punjab News: पंजाब विधानसभा में तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रस्ताव पास करने को लेकर कार्रवाई चल रही है. इस दौरान पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के सुर बदले हुए नज़र आए. सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के लिए अकाली दल (Akali Dal) को जिम्मेदार ठहराया है. इसक साथ ही सिद्धू का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों के लिए अच्छा काम किया.
सदन की कार्रवाई के दौरान सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अकाली दल पर जमकर हमला बोला है. पंजाब विधानसभा में 2013 के कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग एक्ट के खिलाफ भी नया कानून लाया गया है. सिद्धू ने कहा, ''तीन कृषि कानूनों को लाने के लिए अकाली दल जिम्मेदार है. अकाली सरकार 2013 में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को लेकर कानून लाई. बीजेपी के केंद्र की सरकार भी वैसा ही कानून लाई है.''
सिद्धू ने इस दौरान दावा किया कि कांग्रेस किसानों के लिए काम करती है. सिद्धू ने कहा, ''मनमोहन सरकार ने किसानों का 72000 करोड़ रुपये कर्जा माफ किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब का सीएम रहते हुए किसानों का कर्ज माफ किया. अमरिंदर सिंह ने कई अच्छे काम किए. पंजाब में पानी को लेकर कानून लाया गया.''
सिद्धू की वजह से गई अमरिंदर सिंह की कुर्सी
यह पहला मौका है जब सिद्धू इस तरह से कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते नज़र आए. इससे पहले सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर बेअदबी के मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे और बीजेपी के साथ मिले होने के आरोप भी लगा दिए थे. सिद्धू के साथ तकरार के चलते ही अमरिंदर सिंह को सितंबर में सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी.
नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के रास्ते हालांकि अब अलग हो चुके हैं. सिद्धू के पास पंजाब कांग्रेस की कमान है जबकि अमरिंदर सिंह ने अलग पार्टी बनाकर 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है.
Punjab News: फिरोजपुर में अकाली दल और किसानों के बीच झड़प का मामला गहराया, एसकेएम ने शुरू किया धरना