Punjab NEET Counselling 2021: पंजाब नीट काउंसलिंग 2021 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, चेक करें एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट्स डिटेल्स
BFUHS ने पंजाब नीट काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी है. सिख/ईसाई अल्पसंख्यक कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Punjab NEET Counselling 2021: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने नीट काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं जो काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं. सिख/ईसाई अल्पसंख्यक कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर उपलब्ध है.
वे उम्मीदवार जो नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए जरूरी शेड्यूल, सीट इनटेक कपैसिटी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर विजिट करन की सलाह दी जाती है.
पंजाब NEET काउंसलिंग 2021 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- पंजाब नीट काउंसलिंग 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:
- नीट यूजी 2021 एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे कक्षा 10 और 12 (दोनों तरफ) की मार्कशीट, एचएससी की मार्कशीट या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा की मार्कशीट
- एचएससी या समकक्ष पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC).
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे माता-पिता के दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र (यदि उल्लेख किया गया है).
पंजाब NEET काउंसलिंग से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) की आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर विजिट करना चाहिए.
AIQ NEET UG और PG काउंसलिंग चार राउंड में होगी
इस बीच, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सूचित किया है . अखिल भारतीय कोटा (AIQ) मेडिकल सीटों के लिए NEET UG और PG काउंसलिंग 2021 चार राउंड में आयोजित की जाएगी. यह 50 प्रतिशत पीजी सीटों और 15 प्रतिशत यूजी सीटों के लिए लागू होगी जो केंद्रीय पूल के अंतर्गत आती हैं. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एमसीसी की नई काउंसलिंग स्कीम को मंजूरी दे दी है. MCC NEET काउंसलिंग 2021 चार राउंड में होगी- एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड.
ये भी पढ़ें