Punjab NEET UG Counselling 2022 Mop-Up Round Merit: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) गुरुवार को दूसरे राउंड के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट घोषित करेगा. मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. उम्मीदवारों को 13 जनवरी को सुबह 10 बजे फरीदकोट स्थित बीएफयूएचएस के सीनेट हॉल में राउंड 2 के लिए नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए आना होगा.


वहीं आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम में शामिल होने की तारीख 14 जनवरी, 2023 है. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बीएफयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर 'नीट यूजी 2022' लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा. फिर दिखाई देने वाले नए पेज पर मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करते हुए और आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा. इसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.


डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देनी होगी छह महीने की ट्यूशन फीस


मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करके और आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार उसका एक प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं. उम्मीदवारों को छह महीने की ट्यूशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के रूप में बीएफयूएचएस रजिस्ट्रार के नाम से फरीदकोट में मौके पर ही काउंसलिंग स्थल पर देनी होगी. ऐसा न करने पर सीट आवंटित नहीं की जाएगी. शिक्षण शुल्क के भुगतान के रूप में कोई नकद या चेक स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट



  • आधिकारिक वेबसाइट यानी bfuhs.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर NEET UG 2022 लिंक पर क्लिक करें

  • दूसरे मॉप-अप राउंड मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें

  • नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मेरिट लिस्ट दिखाई देगी

  • फिर इसे डाउनलोड कर लें


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: पंजाब के दोराहा से आगे बढ़ी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, पार्टी के कई नेता हुए शामिल