Punjab NEET UG Counselling 2024 News: पंजाब में नीट यूजी (NEET-UG) के अंतर्गत एमबीबीएस और बीडीएस के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख करीब आ गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस आवेदन के तहत बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेंल्थ साइंस के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.


पंजाब के कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त को शुरू हुआ है. यह आवेदन 15 अगस्त तक लिए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है. वहीं, प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख 20 अगस्त है.  


25-27 अगस्त के बीच होगा सीट अलॉटमेंट
पहले राउंड की च्वाइस फिलिंग 10 अगस्त से 24 अगस्त के बीच होनी है. सीट अलॉटमेंट की तारीख 25 से 27 अगस्त रखी गई है. अभ्यर्थियों को कॉलेज में एडमिशन मिला या नहीं यानी रिजल्ट जारी होने की तारीख 28 अगस्त है. वहीं, रिजल्ट आने के बाद रिपोर्टिंग टाइम 31 अगस्त से 5 सितंबर तक है.


माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन की तारीख
ईसाई माइनॉरिटी योग्यता वेरिफिकेशन के लिए 9 से 17 अगस्त का समय दिया गया है. वहीं, सिख माइनॉरिटी योग्यात वेरिफिकेसन के लिए 16 से 18 अगस्त की तारीख तय की गई है. ऑफलाइन माध्य से एनआरआई कोटा एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 19 अगस्त रखी गई है. प्रोविजनल लिस्ट 20 अगस्त को जारी किया जाएगा. इसे अगले दिन 21 अगस्त को चैलेंज किया जा सकता है. 


आवेदन करने की यह है प्रक्रिया



  • इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाना होगा.

  • यहां  MBBS/BDS कोर्स के लिए नीट यूजी 2024 के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन दिखेगा.

  • य़हां NEET UG Counselling का विकल्प नजर आएगा जिसपर क्लिक करना होगा.

  • सबसे पहले आपको लॉग-इन करना होगा.

  • लॉग-इन करने के बाद फॉर्म भरना होगा और फिर फीस जमा करानी होगी. 

  • फॉर्म भरने के बाद आपको कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा.

  • आप चाहें तो पेज भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढे़ं- Haryana Election 2024: BJP ने हरियाणा चुनाव समिति का किया ऐलान, अनिल विज सहित इन नेताओं को मिली जगह