Punjab News: पंजाब को जल्द ही नए चीफ सेक्रेटरी मिलने वाले हैं. वर्तमान में चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) 30 जून को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में नया चीफ सेक्रेटरी (New Chief Secretary) बनने को लेकर आला अफसरों में लॉबिंग तेज कर दी है. नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में अनुराग वर्मा (Anurag Verma) सबसे आगे बताए जा रहे हैं. वो एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं. वहीं केएपी सिन्हा भी नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में पीछे नहीं हैं. अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है तो वहीं केएपी सिन्हा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यहीं नहीं दोनों ही सीएम भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं.


क्या वीके जंजुआ को दिया जाएगा एक्सटेंशन?


चर्चा वीके जंजुआ को एक्सटेंशन देने को लेकर भी है. लेकिन अभी तक केंद्र ने एक्सटेंशन देने के कोई संकेत नहीं दिए हैं और न ही ऐसी कोई औपचारिक जानकारी अभी तक सामने आई है. वीके जंजुआ को 5 जुलाई 2022 को पंजाब का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. अनिरुद्ध तिवारी को हटाए जाने के बाद आईएएस अधिकारी वीके जंजुआ को मुख्य सचिव बनाया गया था. इससे पहले जंजुआ जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे.


ये नाम भी चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में शामिल


आपको बता दें कि अनुराग वर्मा और केएपी सिन्हा के अलावा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भावरा, रवनीत कौर के नाम भी इस दौड़ में शामिल हैं. रवनीत कौर को छोड़कर बाकि सभी अफसरों का कार्यकाल का 2024 से 2027 तक बाकि है. वहीं रवनीत कौर इसी साल 31 अक्तूबर को रिटायर होने वाली हैं. मुख्य सचिव का पद हासिल करने के इच्छुक सीनियर अधिकारियों ने भागदौड़ शुरू कर दी है. अधिकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार तक अपना संपर्क साधने में लगे हुए है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब सरकार ने पेंशनर्स पर लगाया नया टैक्स, नवजोत सिंह सिद्धू बोले- 'भीख का कटोरा बाहर आ ही गया'