Punjab New DGP: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi)  ने प्रदेश के नए डीजीपी के नाम पर मुहर लगा दी है. वीरेश कुमार भावरा (Viresh Kumar Bhawara) पंजाब पुलिस के नए डीजीपी होंगे. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने UPSC के पैनल से नया DGP नियुक्त किया है. वे आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेंगे.वीके भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.


यूपीएससी ने 4 जनवरी को भेज दिया था तीन अफसरों के नाम का पैनल


बता दें कि यूपीएससी की ओर से चार जनवरी को ही पंजाब में स्थाई डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन अफसरों का पैनल भेज दिया गया था. जिन तीन अफसरों का पंजाब डीजीपी के लिए चयन किया गया था उनमें 1987 बैच के अधिकारी दिनकर गुप्ता और वीके भावरा व 1988 बैच के प्रोबध कुमार शामिल थे.






वीके भावरा डीजीपी की रेस में सबसे आगे थे


दिनकर गुप्ता गृह विभाग को डीजीपी न बनने की इच्छा पहले ही लिखकर दे चुके हैं. इस कारण वीके भावरा पहले से ही डीजीपी बनने की दौड़ में आगे थे. वहीं प्रबोध कुमार सरकार की पसंदीदा अफसरों की लिस्ट में नहीं थे. इस वजह से प्रबोध कुमार भी दिनकर गुप्ता की तरह ही केंदीय डेपुटेशन पर जाने की इच्छा जता चुके थे. ऐसे में बचे अकेले वीके भावरा और आज उनके नाम सीएम ने पंजाब के डीजीपी के तौर पर फाइनल कर दिया.


ये भी पढ़ें


PM Modi’s Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर राजनीति जारी, पंजाब के सीएम चन्नी ने ट्वीट कर अब कही ये बड़ी बात


PM Modi Security Lapse: पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में पंजाब DGP Siddharth Chattopadhyaya पर कस सकता है शिकंजा, ये हैं वजह