Punjab News: पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ली है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने कटारिया को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई है. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. 


शपथ ग्रहण के बाद क्यों गुलाब चंद कटारिया?
शपथ ग्रहण के बाद गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "यह मेरा (कार्यालय में) पहला दिन है. मुझे एक महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी मिली है. मैं कैसा प्रदर्शन करूंगा यह 6-8 महीने बाद पता चलेगा, जब लोग और पार्टियां मेरे काम का विश्लेषण करेंगी. मैं एक अच्छे लोक सेवक के रूप में काम करने का प्रयास करूंगा. मैं सीमावर्ती इलाकों और सभी जिलों का दौरा जरूर करूंगा." वहीं मीडिया ने जब उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री के साथ आपका रिश्ता कैसा रहेगा, इसपर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ये समय बताएगा.


बता दें कि गुलाबचंद कटारियां राजस्थान के रहने वाले हैं. उनकी गिनती राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती थी. इससे पहले वे असम के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गुलाब चंद कटारिया को राज्यपाल के रूप में दूसरी नियुक्ति पंजाब में मिली है.


गुलाब चंद कटारिया की शपथ के बाद क्या बोले सीएम मान?
गुलाब चंद कटारिया के पंजाब के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा. "मैं गुलाब चंद कटारिया को बधाई देता हूं. उन्होंने कल कहा था कि उन्हें पंजाब पसंद है और हम साथ मिलकर काम करेंगे. हम लोगों की सेवा की भावना के साथ काम करेंगे."


इससे पहले पंजाब के पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच लगातार विवाद की खबरें आती रही हैं. इन दोनों के बीच का कोर्ट तक पहुंच गया था. कई मौकों पर पूर्व राज्यपाल और सीएम मान एक-दूसरे पर हमला बोलने से नहीं चकूते थे.


यह भी पढ़ें: Preeti Sudan: कौन हैं हरियाणा की प्रीति सूदन? जिन्हें बनाया गया UPSC की चेयरपर्सन