Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट में सोमवार (23 सितंबर) को फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पांच विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इन पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें मोहिंदर भगत, रवजोत सिंह, तरुणप्रीत सिंह सोंद, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां शामिल हैं.


पंजाब में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में किया गया. प्रदेश के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन में पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.






भगवंत मान कैबिनेट में चौथी बार फेरबदल


पंजाब की भगवंत मान कैबिनेट में ये फेरबदल आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद किया गया है. पंजाब में 30 महीने पुरानी आप सरकार में ये चौथी बार है, जब मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है.


पंजाब में किन-किन मंत्रियों को हटाया गया


भगवंत मान कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों में तीन मालवा क्षेत्र से और दो दोआबा क्षेत्र से आते हैं. इससे पहले, चार मंत्री - चेतन सिंह जौरामाजरा (जनसंपर्क, रक्षा सेवाएं और बागवानी) , अनमोल गगन मान (पर्यटन और निवेश प्रोत्साहन), बलकार सिंह (स्थानीय सरकार और संसदीय मामले) और ब्रम शंकर जिम्पा (राजस्व) - को मान मंत्रिमंडल से हटा दिया गया.


पंजाब में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं. बहरहाल पंजाब पांच मंत्रियों को शामिल करने और चार मंत्रियों को हटाने के साथ भगवंत मान कैबिनेट की ताकत 16 हो गई है. 


पंजाब में विभागों का भी बंटवारा


पंजाब में 5 नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद विभागों का भी बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास गृह मामले एवं न्याय, कार्मिक, कानूनी विधायी मामले, सिविल एविएशन, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण, खेल एवं युवा मामले शामिल हैं.


मोहिंदर भगत को डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फ्रीडम फाइटर और बागवानी मामले की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही डॉ रवजोत सिंह को लोकल गवर्नमेंट, संसदीय मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तरूणप्रीत सिंह सोंद को पर्यटन एवं संस्कृति मामले, निवेश प्रोत्साहन, लेबर, आतिथ्य सत्कार, उद्योग और वाणिज्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्रालय दिया गया है.


इसके साथ ही बरिंदर कुमार गोयल को खान एवं भूविज्ञान, जल संसाधन, भूमि एवं जल संरक्षण मंत्रालय दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


पंजाब में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश! ड्राइवर की समझदारी से टला बड़ा हादसा, ट्रैक पर रखा था ये सामान