Amritsar News: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री की अध्यक्षता में उप-कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई.  उप समिति के सदस्य कुलदीप सिंह धालीवाल, हरजोत सिंह बैंस और हरभजन सिंह हैं. स्थानीय सरकार के मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) संभवत: 15 से 17 मार्च, 2023 तक पवित्र शहर अमृतसर (Amritsar) में होने जा रहा है और इसमें जी-20 देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि देशों के राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी होगी.


100 करोड़ की लागत से चमकेगा अमृतसर


उन्होंने पंजाब में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को बड़े गर्व की बात बताते हुए कहा कि समिट के लिए अमृतसर के सौंदर्यीकरण के विकास कार्यों पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस वैश्विक आयोजन की सफलता के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के साथ, राज्य वैश्विक पर्यटन मैप पर उभरेगा और यह राज्य में निवेश को भी बढ़ावा देगा.


इस अवसर पर उन्होंने शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी और कहा कि जो भी काम होगा वह सिर्फ कार्यक्रम के लिए नहीं होगा, बल्कि शहर के निवासियों की जरूरत के हिसाब से मजबूत और टिकाऊ कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि जो कार्य किए जाने हैं उनमें सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, हरित पट्टी बनाना, गोल्डन गेट को रंगना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार, साइनेज बोर्ड और बिजली शामिल हैं.


सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे


जी-20 सम्मेलन में विश्व भर के प्रमुख देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल होंगे. पंजाब को इस बार सम्मेलन की मेजबानी करने का मौका मिला है. पंजाब सरकार इस सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस सम्मेलन से पंजाब अंतरराष्ट्रीय मंच पर व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि हम इस सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यह हमारे पंजाब के लिए सुनहरा मौका है. हम राज्य में निवेश लाकर नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके सृजित कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


Punjab: अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को पार्टी से किया निष्कासित, नोटिस का नहीं दिया था जवाब