Coronavirus: करीब दो साल बाद भी कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है. पंजाब में कोरोना वायरस के 34 नयए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,466, हो गई. कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी. पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 16,562 तक पहुंच गयी.


पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के मामलों को अपडेट जारी किया गया. इस अपडेट के मुताबिक जालंधर में सात, पठानकोट में चार, अमृतसर, फिरोजपर एवं रूपनगर में तीन तीन नये रोगियों का पता चला. मोहाली में एक रोगी की जान चली गयी.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 240 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 228 थी. सरकार का कहना है कि 19 रोगी संक्रमणुक्त हुए हैं जिसके साथ ही अबतक 5,85,664 रोगी ठीक हो चुके हैं.


भीड़ से बचने की दी जा रही है सलाह


इस बीच पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया एवं संक्रमितों की संख्या 65,356 हो गयी. इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 820 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर में 33 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि 64,503 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है.


पंजाब सरकार ने लोगों के दिवाली के मौके पर बाजारों में भीड़ से बचने की अपील की है. सरकार को चिंता है कि एक साथ ज्यादा लोगों के बाजारों में पहुंचने की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो सकता है.


Punjab News: वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल घिरे, परिवार की बस सर्विस पर लाखों का टैक्स बकाया