Punjab News: पंजाब में 15 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर 2022 के बीच पराली जलाने की 3,700 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 60 प्रतिशत मामले माझा क्षेत्र के तीन जिलों- तरन तारन, अमृतसर और गुरदासपुर से हैं. लुधियाना स्थित पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, तरन तारन से पराली जलाने के 1,034 मामले सामने आए जो राज्य में सबसे अधिक हैं. इसके बाद अमृतसर से 895 मामले और गुरदासपुर से 324 केस पाए गए हैं. इस दौरान पूरे राज्य में पराली जलाने के कुल 3,696 केसेस रिपोर्ट हुए हैं. 


नेशनल कैपिटल रीजन में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक बढ़त के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना एक कारण है. दिवाली के आसपास पटाखे जलाने से अक्सर स्थिति और खराब हो जाती है. 


राज्य के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब में कुल खेती वाले इलाके के 35 प्रतिशत हिस्से में धान की फसल तैयार हो चुकी है और एक या दो दिन में धान की कटाई शुरू हो जाएगी. सितंबर में बेमौसम बारिश के कारण फसल कटाई में कम से कम 10 दिन की देरी हुई. इस खरीफ के मौसम में पंजाब में लगभग 30.84 लाख हेक्टेयर धान का रकबा है. 


यह भी पढ़ें: Diwali 2022: भगवंत मान ने लोगों से दिवाली पर 'दीया' खरीदने की अपील की, अधिकारियों को दिया यह खास निर्देश


इन जिलों में भी जलाई गई पराली
जिन अन्य जिलों में अब तक पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं, उनमें पटियाला (246), कपूरथला (214), फिरोजपुर (187), जालंधर (169) और लुधियाना (131) शामिल हैं. पठानकोट राज्य का एकमात्र जिला है, जहां इस मौसम में अब तक एक भी पराली जलाने की घटना नहीं हुई है. 


बताया जा रहा है कि खेत में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी आई है. राज्य में 10 अक्टूबर से ऐसे मामलों में चार गुना वृद्धि देखी गई है. 10 अक्टूबर तक राज्य में पराली जलाने की 718 घटनाएं हुई थीं. हालांकि, पिछले दो वर्षों में पराली जलाने की घटनाओं की तुलना में इस साल वर्तमान स्थिति थोड़ी बेहतर है. पंजाब में 2020 और 2021 में 22 अक्टूबर तक पराली जलाने की क्रमश: 10,785 और 5,438 घटनाएं हुई थीं. 22 अक्टूबर को, पंजाब में पराली जलाने की 582 सक्रिय घटनाएं देखी गईं. हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक, 2020 और 2021 में इस दिन राज्य में ऐसी 1,341 और 1,111 घटनाएं हुई थीं.


रबी फसल की बुआई के लिए जल्द जलाई जाती है पराली
राज्य सरकार द्वारा अधिक फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों (Crop Residue Management Machines) का आश्वासन देने और पराली जलाने के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने के बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है. क्योंकि धान की कटाई के बाद गेहूं (रबी फसल) की खेती के लिए समय बहुत कम होता है. इसलिए किसान फसल अवशेषों को जल्दी से हटाने के लिए अपने खेतों में आग लगा देते हैं. पंजाब सालाना लगभग 180 लाख टन धान की पुआल पैदा करता है.


संगरूर, मनसा, बठिंडा और अमृतसर सहित कई जिलों में बड़े पैमाने पर पराली जलाने की घटनाओं के साथ राज्य में 2021 में पराली जलाने की 71,304 घटनाएं दर्ज की गईं. 2020 में 76,590, 2019 में 55,210 और 2018 में 50,590 घटनाएं दर्ज की गईं.