Punjab: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नाबालिग बुरी तरह जख्मी, गर्दन और चेहरे पर लगे 30 टांके
Punjab News: पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग इलाकों से चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लोगों के घायल होने के कई मामले सामने आए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर र ही है.
Phagwara News: पंजाब के फगवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक नाबालिग के बुरी तरह से जख्मी होने की खबर सामने आई है. पुलिस ने शु्क्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को 17 वर्षीय साहिल मोटरसाइकिल चलाने के दौरान एक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. चाइनीज मांझे ने उसके चेहरे और उसकी गर्दन को बुरी तरह से चीर दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे 30 टांगे लगाए गए.
पुलिस ने एक दुकानदार और एक पतंगबाज को किया गिरफ्तार
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग इलाकों से चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लोगों के घायल होने के कई मामले सामने आए हैं. इसी बीच पुलिस ने इंदर नगर से चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दुकानदार के पास से चाइनीज मांझे के तीन बंडल बरामद किये गए हैं. इसके अलावा चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर पतंग उड़ा रहे गुलशन नाम के एक शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझे कि बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है और दुकानों में छापेमारी कर रही है.
इंसान, पक्षी और पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है चाइनीज मांझा
बता दें कि चाइनीज मांझा नायलॉन या सिंथेटिक धाके का बना होता है जिसपर कांच के पाउडर का लेप किया जाता है ताकि वह ज्यादा मजबूत और धारदार बन सके. चूंकि यह मांझा कॉटन के धागे से सस्ता और धारदार होता है इसलिए पतंग उड़ाने के शौकीन इसी मांझे को खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन यह पर्यावरण, पक्षियों और इंसानों के लिए काफी हानिकारक होता है.
इसकी चपेट में आकर पक्षिओं के पंख कट जाते हैं और वह बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं. इसके अलावा इस माझे की चपेट में आने से कई इंसानों की मौत और उनके बुरी तरह जख्मी होने के भी मामले सामने आये हैं. यह मांझा आसानी से गलता नहीं है और नालियों में फंसकर उसे जाम कर देता है.
यह भी पढ़ें: