Punjab News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान में उतर गए हैं. सीएम केजरीवाल पंजाब के संगरूर सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रोड शो करेगें. आप मुखिया 20 जून यानी कल आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे. संगरूर सीट से पंजाब के सीएम भगवंत मान का गढ़ है लेकिन सीएम केजरीवाल के धूरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. पिछले दो चुनावों से संगरूर लोकसभा सीट पर आप का कब्जा रहा है और इस सीट पर पिछले दोनों चुनावों में सीएम भगवंत मान ने जीत दर्ज की है.


संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है और इस सीट पर जीत पाना आप के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर इस सीट पर आप को जीत नहीं मिली तो वह लोकसभा में शून्य पर आएगी, क्योंकि आप के खाते में लोकसभा की सिर्फ एक सीट थी. जो कि भगवंत मान के सीएम बनने के बाद खाली हो गई, हालांकि संगरूर में आप का दबदबा रहा है. विधानसभा चुनावों में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद लोकसभा उपुचनाव में जीत अहम मानी जा रही है.


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा


पंजब की संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मुख्य रूप से पांच उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. जहां आप ने संगरूर के जिलाध्यक्ष गुरमेल सिंह को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी, शिअद ने कमलदीप कौर को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बीजेपी ने हाल ही में पार्टी में शामिल होने वाले केवल सिंह ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाय है, इसके अलावा संगरूर उपचुनाव के लिए पांचवें उम्मीदवार शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान हैं.


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज भारी बारिश के आसार, 10 डिग्री तक गिर गया तापमान, जानें- मौसम का हर अपडेट