Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई है. पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने बलदेव सिंह की सदस्यता को रद्द किया. बलदेव सिंह ने हाल ही में आम आदमी पार्टी में वापसी की थी पर वो अपनी सदस्यता बचाने में कामयाब नहीं हुए.


दरअसल, बलदेव सिंह को आम आदमी पार्टी के साथ बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में जैतो विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. लेकिन 2018 में बलदेव सिंह ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर सुखपाल खैहरा की पार्टी ज्वाइन कर ली.


इस वजह से गई सदस्यता


2019 में बलदेव सिंह ने फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई. बलदेव सिंह को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बलदेव सिंह ने दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. हालांकि इस दौरान विधानसभा स्पीकर के साथ पार्टी बदलने के मामले में बलदेव सिंह की शिकायत पहुंच चुकी थी. स्पीकर ने मंगलवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए बलदेव सिंह की सदस्यता रद्द कर दी.


बता दें कि 2018 में सुखपाल खैहरा को आम आदमी पार्टी ने नेता विपक्ष पद से हटा दिया था. सुखपाल खैहरा के साथ पांच और विधायकों ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा था. इस साल की शुरुआत में सुखपाल खैहरा के साथ दो विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए जबकि बाकी दो विधायक आम आदमी पार्टी में वापस लौट गए. बाकी विधायकों पर मामला अभी विधानसभा में लंबित है.


Amarinder Singh New Party: आज बदलेंगे 'झंडा' कैप्टन, कांग्रेस के साथ ऐसे कायम रह सकता है कनेक्शन