Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दलों के बीच छिड़ी जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने एक बार फिर से दावा किया है कि कांग्रेस के 25 विधायक उनके दल में शामिल होना चाहते हैं. राघव चड्डा ने कहा है कि अगर बीजेपी इन विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है तो वह लिस्ट शेयर करने को तैयार हैं.
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि वह कांग्रेस के विधायकों को अपने दल में शामिल नहीं करेगी. आप नेता राघव चड्डा का कहना है कि आम आदमी पार्टी 'इस कचरे' को अपने दल में जगह नहीं देना चाहती है. राघव चड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता अमित शाह के ऑफिस से भगवंत मान को पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं.
राघव चड्डा ने कहा बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस के 25 विधायक उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इस कचरे को नहीं चाहती और कहा कि अगर बीजेपी इन्हें अपने पाले में लेना चाहे तो वह विधायकों की इस सूची को बीजेपी के साथ शेयर करने को तैयार हैं.''
बीजेपी ने भगवंत मान को दी चुनौती
इससे पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने दावा किया कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें धन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की पेशकश की.
भाजपा की पंजाब इकाई के नेता सुभाष शर्मा ने मान के आरोपों को गलत बताया है. बीजेपी ने मान को चुनौती दी कि वह उस नेता का नाम सार्वजनिक करें, जिसने उन्हें फोन किया.