Punjab News: आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने दो दिवसीय पंजाब यात्रा के पहले दिन मानसा के किसानों से मुलाकात की है. अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर पंजाब में किसी भी किसान को आत्महत्या कर अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी. 


अरविंद केजरीवाल ने किसानों की आत्महत्या को शर्म का मुद्दा करार दिया. उन्होंने कहा, ''जब भी कोई किसान आत्महत्या करता है तो सभी को बेहद तकलीफ पहुंचती है. आजादी के 70 साल बाद भी हमारे किसानों को आत्महत्या कर अपनी जान गंवानी पड़ रही है. यह हमारे लिए बेहद शर्म की बात है.''


केजरीवाल ने कहा कि 1 अप्रैल के बाद किसी भी किसान को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि एक अप्रैल के बाद किसी भी किसान को आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी. हम इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. मैं आपसे वादा कर रहा हूं.''


क्या कोई खास प्लान बनाया जा रहा है?


केजरीवाल की पार्टी ने किसानों को लेकर खास प्लान बनाने का दावा किया. आप नेता ने कहा, ''हम पंजाब के किसानों को लेकर बड़े लेवल पर प्लान बना रहे हैं. एक महीने बाद मैं फिर से पंजाब आऊंगा और अपना प्लान आपके साथ शेयर करूंगा.''


बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस महीने में दूसरी बार पंजाब पहुंचे हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं रहने देना चाहती.


Punjab News: बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर सिंह आ रहे हैं करीब, इस पहल का किया गया स्वागत