Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पंजाब की जनता को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बड़ी उम्मीदों से चुनी हुई सरकार को एक साल पूरा हो गया है. सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों ने एक साल पहले आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर एक इतिहास रचा था.


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावों के समय जनता से सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि गारंटी दी है. सीएम मान ने कहा कि पहली ही साल में उनकी सरकार द्वारा पंजाब में 26 हजार 797 नौकरियां दी गई. उन्होंने कहा कि फ्री बिजली को लेकर जहां विपक्षी पार्टियों द्वारा उनके ऊपर सवाल उठाये गए. फिर कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा. इस वाबजूद सरकार ने अपने वादे को निभाते हुए एक जुलाई से फ्री बिजली दी. अब पंजाब के लगभग 87 प्रतिशत घरों में 600 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है.


 






कच्चे कर्मचारियों को किया पक्का
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा जो कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की गारंटी दी गई थी, उसे भी पूरा किया गया. इसके तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत्त 14 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया गया तो वही 14 हजार अन्य विभागों के कर्मचारियों को पक्का किया गया. उन्हें सरकार के परिवार का हिस्सा बनाया गया. उन्होंने कहा कि खेती के लिए भी उनकी सरकार अनेक स्कीमें लेकर आई. 


पंजाब सरकार ने खोले 503 मोहल्ला क्लीनिक 
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार ने अपनी वादे के अनुसार एक साल 503 मोहल्ला क्लीनिक खोले. 12 से 15 लाख लोग इन मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज का फायदा ले चुके है. स्कूली शिक्षा को लेकर भी सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जाएंगे. 9वीं, 10वीं 11वीं 12वीं के बच्चों का इंटरेस्ट के अनुसार उन्हें खेलों, मेडिकल लाइन और इंजिनियर लाइन की तरफ आगे बढ़ाया जाएगा. मान ने कहा कि इस वक्त जो सरकार है वो पंजाबियों की अपनी सरकार है.   


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी