Patiala Violence: पटियाला हिंसा पर आप सांसद राघव चड्ढा बोले- पंजाब के माहौल को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा को लेकर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के माहौल को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पंजाब के पटियाला के काली माता मंदिर के पास शुक्रवार को शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच आपस में हिंसक झड़प हुई. जिसमें पथराव भी हुआ और पुलिस भी घायल हई. इस हिंसा पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि कोई भी शख्स जो पंजाब के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस समय पटियाला में पूरी तरह से शांति बहाल है और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन काम करते हुए वहां शांति बहाल कराया है.
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ प्रशासनिक फैसले लिए है. कुछ पुलिस अधिकारी को हटाकर नए लोगों को जिम्मेदारी दी है. हालात और खराब ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. पंजाब सरकार ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए पटियाला के कई पुलिस के बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही पटियाला में शनिवार को मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
Patiala Violence: पटियाला में झड़प के बाद पुलिस अफसरों का तबादला, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद
इसके साथ ही आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटियाला हिंसा पर कहा कि पंजाब की शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प हुई थी. इस हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था और हवाई फायरिंग की थी. इसके साथ ही पटियाला जोन के आईजी राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह घटना कुछ शरारती तत्वों और अफवाहों की वजह से हुई थी.