Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नई मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के खिलाफ #Metoo का मुद्दा उठाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्डा ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मीटू के मुद्दे पर अपनी पार्टी की सरकार के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल पूछने के लिए कहा है.
राघव चड्डा ने सिद्धू को कहा कि उन्हें चरणजीत चन्नी से पूछना चाहिए कि वो महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं. राघव चड्डा ने कहा, ''मैं सिद्धू साहब को कहना चाहता हूं कि वो चरणजीत सिंह चन्नी से जाकर पूछे कि वो महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं. वो महिलाओं के लिए कहा कर सकते हैं. उनसे जाने अनजाने में क्या पाप हुए हैं ये उनसे पूछिए.''
राघव चड्डा आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के विधायक हैं. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल के पंजाब में सरकार बनने पर महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीना देने के वादे पर सवाल खड़े किए थे. नवजोत सिंह सिद्धू का कहना था कि केजरीवाल को यह वादा पहले दिल्ली में लागू करके दिखाना चाहिए.
तीन साल पहले लगे थे आरोप
बता दें कि तीन साल पहले जब मीटू आंदोलन की शुरुआत हुई थी तो एक महिला आईएएस ऑफिसर ने चरणजीत सिंह चन्नी पर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. हालांकि महिला ऑफिसर ने इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है.
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे मीटू के आरोपों को उछाला गया है. विधानसभा में आप नेता हरपाल सिंह चिम्मा की ओर से भी मीटू के मुद्दे पर चरणजीत सिंह चन्नी को घेरने की कोशिश की जा चुकी है.
Punjab Election 2022: बीजेपी के चुनाव कैंपेन ने अब तक नहीं पकड़ी है रफ्तार, चेहरे पर भी सवाल कायम