Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
Captain Amarinder Singh on Agnipath Scheme: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि तीन साल की प्रभावी सेवा के साथ चार साल के लिए सैनिकों को काम पर रखना, सैन्य रूप से एक अच्छा विचार नहीं है.
![Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा? Punjab News Agnipath Scheme Former CM Captain Amarinder Singh statement on Agnipath Yojana Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/17/1217a6fc831c4bc7db069ae5221eb33c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Captain Amarinder Singh on Agnipath Scheme: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) की समीक्षा करने का सुझाव दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह रेजीमेंट्स के लंबे समय से मौजूद विशिष्ट लोकाचार को कमजोर करेगा. उन्होंने कहा कि एक सैनिक के लिए चार साल की सेवा बहुत कम समय है. साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि सरकार को इस तरह के 'मौलिक' बदलाव करने की जरूरत क्यों पड़ी, जो इतने सालों से देश के लिए इतना अच्छा काम कर रही है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि तीन साल की प्रभावी सेवा के साथ चार साल के लिए सैनिकों को काम पर रखना, सैन्य रूप से एक अच्छा विचार नहीं है. उन्होंने 'ऑल इंडिया ऑल क्लास' भर्ती नीति का विरोध करते हुए कहा कि यह रेजिमेंट के लोकाचार को कमजोर करेगी. उन्होंने बताया कि सिख रेजीमेंट, डोगरा रेजीमेंट, मद्रास रेजीमेंट जैस अलग-अलग रेजीमेंटों का अपना लोकाचार है जो सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण था और जिसे अनदेखा कर दिया गया था.
अग्निपथ योजना के तहत हर साल होगी 46,000 भर्ती
पंजाब के पूर्व सीएम ने कहा कि कि अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के रंगरूटों के लिए इतने कम समय के भीतर एक विशेष रेजिमेंट के लिए दूसरे वातावरण में समायोजित करना मुश्किल होगा. आपको यहां यह भी बता दें कि अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पंजाब में बीजेपी की सहयोगी है. वहीं अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे और और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)