Punjab News: अकाली दल का चन्नी सरकार पर आरोप- सुखबीर बादल को झूठे केसों में फंसाने की हुई साजिश
Punjab News: अकाली दल ने पंजाब की चन्नी सरकार पर हमला बोला है. अकाली दल का आरोप है कि चन्नी सरकार ने सुखबीर बादल को झूठे केस में फंसाने का प्लान बनाया है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र के बाद राज्य का सियासी पारा काफी गर्म हो गया है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस और अकाली दल के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली. अब अकाली दल ने आरोप लगाया है कि पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल को झूठे केसों में फंसाने की साज़िश रच रही है.
अकाली दल का कहना है चुनाव नजदीक देखकर कांग्रेस सियासी लाभ लेने के लिए सुखबीर बादल को बेअदबी केस में फंसाने के लिए रिटायर्ड पुलिस अफ़सरों का सहारा ले रही है. अकाली दल ने कहा, ''रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर्स को पोस्ट का लालच या फिर जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है.''
अकाली दल ने कहा चंडीगढ़ में राजभवन के साथ बने गेस्ट हाउस में सीएम चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने डीजीपी सहोता, गृहसचिव अनुराग वर्मा के अलावा एसआईटी के अफ़सरों के साथ बैठक की. अकाली दल ने दावा किया कि इस बैठक में कांग्रेस के एमएलए भी शामिल रहे और अकाली दल अध्यक्ष के ख़िलाफ़ प्लानिंग की गई.
अकाली दल ने चन्नी सरकार पर लगाए आरोप
हाईकोर्ट ने बेअदबी के मामले में कैप्टन सरकार के वक्त हुई एसआईटी जांच को ख़ारिज कर दिया है. अकाली दल ने दावा किया कि ''बैठक में कुछ रिटायर्ड पुलिस अफ़सर भी मौजूद थे. चन्नी सरकार एक महिला से बयान लेकर सुखबीर बादल बेअदबी केस के भगौडे आरोपियों को प्रोटेक्ट करने के बयान लेकर केस दर्ज करने की साज़िश रच रही है.''
अकाली दल ने आरोप लगाया कि ''बादल सरकार में एसआईटी के डीआईजी रहे रणबीर सिंह खटड़ा को चन्नी सरकार ओहदे का लालच देकर सुखबीर बादल के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करने की फ़िराक़ में है. चन्नी की मीटिंग में रिटायर्ड डीआईजी खटड़ा को भी बुलाया गया था.''
बता दें कि चन्नी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान अकाली दल को जमकर निशाने पर लिया था. चन्नी ने दावा किया है कि उनकी सरकार अकाली-बीजेपी सरकार में हुए कथित घोटालों की जांच करेगी.